CBSE के इस फैसले से छात्रों को हो सकती है भारी परेशानी, जानें क्या है माजरा 

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 10, 2018 11:17 IST2018-01-10T11:03:59+5:302018-01-10T11:17:04+5:30

सीबीएसई के इस फैसले में देरी की वजह से छात्रों में बनी है असमंजस की स्थिती

CBSE may announced board examination date sheet soon | CBSE के इस फैसले से छात्रों को हो सकती है भारी परेशानी, जानें क्या है माजरा 

cbse

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने फिलहाल परीक्षा की तारीखों को लेकर कुछ ऐलान नहीं किया है। जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन पिछले कुछ सालों में बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट को देखा जाए तो डेटशीट जल्द से जल्द जारी हो सकता है। पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो 9 से 10 जनवरी  के बीच में ही सीबीएसई ने परीक्षा की डेट शीट जारी की है। इसी वजह से यह उम्मीद जताई जा रही है कि आज (10 जनवरी)  डेटशीट जारी हो सकती है।


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक इस बार भी बोर्ड की परीक्षा मार्च में ही होगी।  हालांकि अभी तक बोर्ड ने तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। वहीं सीबीएसई बोर्ड ने ईई मेन और यूजीसी नेट के परीक्षा की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया है। ऐसे में सीबीएसई के इस फैसले से उन छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है  जो बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के बाद जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने की तैयारी में हैं। 
 
वहीं बोर्ड ने ईई मुख्य परीक्षा 2018 के आवेदन को फिर से शुरू कर दिया है।  सीबीएसई के मुताबिक जिस भी उम्मीदवार का आवेदन अधूरा रह गया हो या उसमें कुछ गलती हो तो आवेदक दी गई तारीख के बीच आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म के साथ ही अपनी अपलोड की गई फोटों में भी सुधार किया जा सकता है। आवेदन में सुधार की तारीख  9 जनवरी 2018 से 22 जनवरी 2018 तक साइट पर उपलब्ध रहेगा। 

एक्सपर्ट की मानें तो सीबीएसई को जल्द से जल्द 10th और 12th के बोर्ड परीक्षा का डेटशीट जारी कर देना चाहिए, ताकि छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में कोई समस्या ना हो। डेटशीट आने में देरी की वजह से उन छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में काफी दिक्कतें होंगी जो बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के बाद जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

Web Title: CBSE may announced board examination date sheet soon

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे