CBSE Exam 2019: सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं के एग्जाम को लेकर किया ये बदलाव, जानिए कब मिलेगा प्रवेश
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2019 14:24 IST2019-02-10T14:24:42+5:302019-02-10T14:24:42+5:30
इस साल सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड में छात्रों के रोल नंबर, सेंटर नंबर और डेट शीट हैं। इसके साथ ही इस साल सीबीएसई ने शारीरिक रूप से अक्षम (PwD) छात्रों की श्रेणी भी जोड़ी है।

CBSE Exam 2019: सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं के एग्जाम को लेकर किया ये बदलाव, जानिए कब मिलेगा प्रवेश
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में समय को लेकर बदलाव किया है। बता दें कि बोर्ड ने छात्रों के सेंटर पर प्रवेश के लिए बदलाव किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को परीक्षा शुरू होने के समय तक ही प्रवेश मिलेगा। यानी 10 बजकर 15 मिनट पर प्रश्न पत्र का वितरण शुरू होता है तो परीक्षार्थी 10.15 बजे तक प्रवेश कर पाएंगे। लेकिन इसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसकी जानकारी सभी स्कूलों के माध्यम से परीक्षार्थी को भेज दी गयी है।
इससे अलावा बोर्ड ने एक और बदलाव किया है। बता दें कि छात्रों को परीक्षा के दौरान सवालों के जवाब देने में आसानी रहेगी। परीक्षा के दौरान छात्रों से पूछे जाने वाले सवालों के विकल्प भी दिए जाएंगे। इस बदलाव में एक विषय के प्रश्नपत्र में 11 विकल्प दिए जाएंगे। ज
ये हुए बदलाव
इस साल सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड में छात्रों के रोल नंबर, सेंटर नंबर और डेट शीट हैं। इसके साथ ही इस साल सीबीएसई ने शारीरिक रूप से अक्षम (PwD) छात्रों की श्रेणी भी जोड़ी है। जो छात्र PwD श्रेणी के तहत आते हैं उनको सलाह कि वे अपना एडमिट कार्ड चेक कर लें। और यदि राइटर बैठाने का कोड उनके एडमिट कार्ड में नहीं है तो इस संबंध में जल्द से जल्द वह अपने स्कूल से संपर्क करें।
सीबीएसई अगले साल से दसवीं की बोर्ड परीक्षा में गणित से डरने वाले छात्रों को बडी राहत देने की तैयारी में है। बोर्ड अगले साल से गणित में दो तरह के प्रश्न पत्र लाएगा। इसमें से एक सामान्य या 'स्टैंडर्ड गणित' तो दूसरा सरल या 'बेसिक गणित' का प्रश्न पत्र होगा। सीबीएसईनिदेशक (अकादमिक) डा. इमेनुअल जोसेफ ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि गणित के फार्मूलों से डरने वाले छात्रों के लिए यह बडी राहत होगी। यह सुविधा अगले साल 2020 से ही उपलब्ध होगी।