CBSE CTET Admit Card 2019: इस दिन जारी होंगे सीबीएसई सीटेट के ए़़डमिट कार्ड, ctet.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड
By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 4, 2019 09:46 IST2019-04-04T09:46:47+5:302019-04-04T09:46:47+5:30
CBSE CTET Admit card download: एडमिट कार्ड सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

CBSE CTET Admit Card 2019: इस दिन जारी होंगे सीबीएसई सीटेट के ए़़डमिट कार्ड, ctet.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) परीक्षा के फॉर्म करेक्शन की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जून महीने के पहले सप्ताह में इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सीटेट का पहला पेपर सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और सीटेट का दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। सीबीएसई सीटेट 2019 परीक्षा देश भर के 107 शहरों में आयोजित किया जाएगा।
ऐसे डाउलोड करें सीबीएसई सीटेट 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड
- सबसे पहले सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- यहां सीटेट 2019 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी। एंटर दबाएं।
- आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
गौरतलब है कि सीबीएसई ने सीटेट 2019 के लिए ऐसे लोगों को आवेदन के लिए अनुमति दी थी जो 23 अगस्त 2010 से पहले के एनसीटीई द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया पर खरे उतरते हों। सीबीएसई ने यह भी निर्देश दिया है कि 23 अगस्त 2010 से पहले स्नातक के साथ बीएड कर चुके वह अभ्यर्थी जिनका अंक 50 फीसद से कम है भी इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।