केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल होने वाली 12वीं की लिखित परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर्स जारी किए हैं। सीबीएसई के स्कूलों में 12वीं कक्षा के सभी विषयों की परीक्षाएँ पाँच मार्च से 12 अप्रैल तक होंगी। सीबीएसई ने छात्रों की सुविधाओं के लिए सभी प्रमुख विषयों के साल 2017 और साल 2016 की बोर्ड परीक्षाओं के पेपर्स जारी किए हैं। प्रायोगिक विषयों के प्रैक्टिकल मध्य जनवरी से शुरू होंगे और 31 जनवरी तक चलेंगे। देश में 17 हजार से ज्यादा स्कूल सीबीएसई से जुड़े हुए हैं। सबसे ज्यादा सीबीएसई स्कूल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार और महाराष्ट्र में हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड में करीब 30 लाख बच्चे परीक्षा देंगे। कक्षा 10 में करीब 16.38 लाख बच्चे परीक्षा देंगे। कक्षा 12 की परीक्षा करीब 11.86 लाख बच्चे देंगे। सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर परीक्षा का पूरा टाइम-टेबल जारी किया है।
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की मदद के लिये टेलीफोन और ईमेल हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की है। सीबीएसई के छात्र 13 अप्रैल तक सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक टोल फ्री नंबर 1800 11 8004 पर फ़ोन करके काउंसलरों की मुफ्त सेवाएँ ले सकते हैं। सीबीएसई के छात्र counselling.cecbse@gmail.com पर ईमेल लिखकर भी काउसंलरों से मदद माँग सकते हैं। सीबीएसई स्कूलों के 91 प्रिंसिपल, प्रशिक्षित काउंसलर, मनोवैज्ञानिक और विशेष शिक्षक इस हेल्पलाइन पर फोन करने वाले छात्रों के सवालों के जवाब देंगे। सीबीएसई के काउंसलर देश के बाहर स्थित स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भी सलाह देंगे। सीबीएसई के 71 काउंसलर देश में और बाकी 20 नेपाल, सऊदी अरब, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, सिंगापुर, कतर और जापान स्थित सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को परामर्श देंगे। पिछले साल सीबीएसई ने 90 काउंसलरों को छात्रों की मदद के लिए नियुक्त किया था। ये काउंसलर छात्रों के सामने पेश आने वाले मनोवैज्ञानिक दिक्कतों और परीक्षा की तैयारी से जुड़े जरूरी टिप्स देंगे। सीबीएसई पिछले नौ सालों से काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा के राजनीति विज्ञान के सैंपल पेपर्स के लिए यहाँ क्लिक करें
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का पूरा टाइम-टेबल देखने के लिए यहाँ क्लिक करें