CBSE 12th Accountancy Exam 2020: हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शामिल हुए 98 फीसदी छात्र, जानें कैसा रहा पेपर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2020 04:51 PM2020-03-05T16:51:59+5:302020-03-05T17:32:08+5:30

Central Board of Secondary Education (CBSE) 12th Accountancy Exam Paper 2020 Analysis: कोरोना वायरस के खतरे के बीच सीबीएसई अकाउंटेंसी एग्जाम 2020 का सफल आयोजन किया गया.

cbse 12th accountancy exam paper 2020 analysis tax accountancy paper review in hindi | CBSE 12th Accountancy Exam 2020: हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शामिल हुए 98 फीसदी छात्र, जानें कैसा रहा पेपर

एग्जाम हाल में जाने से पहले परीक्षा की तैयारी करती छात्राएं (पीटीआई फाइल फोटो)

Highlightsसीबीएसई अकाउंटेंसी एग्जाम का पेपर 3 घंटे का था.परीक्षा A, B, C तीन पार्ट में हुई. तीनों पार्ट को मिलाकर 80 अंकों का पेपर हुआ.

सीबीएसई अकाउंटेंसी एग्जाम 2020 का आयोजन 5 मार्च को किया गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने इस एग्जाम को आयोजन किया। इस परीक्षा में हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 98 फीसदी से ज्यादा छात्र शामिल हुए। बुधवार (4 मार्च) को भी साइंस के पेपर में 97.8 फीसदी छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि सीबीएसई अकाउंटेंसी बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सवाल सीबीएसई की ओर से जारी किए सैंपल पेपर से मिलता जुलता है।

3 घंटे का हुआ पेपर

पेपर सॉल्व करने के लिए छात्रों को तीन घंटे का समय मिला था। पेपर में कुल तीन सेक्शन थे। जो A, B, C पार्ट में बंटे थे। पहले और दूसरे पार्ट के सवाल को हल करना अनिवार्य था जबकि तीसरे पार्ट के दो हिस्से थे। C पार्ट में सिर्फ एक हिस्से को हल करना था।

कोरोना वायरस का भी था खतरा

सीबीएसई ने सभी छात्रों को सुझाव दिया था की थी कि वो मास्क पहनकर आएं और  एग्जाम रूम  में घुसने से पहले सेनिटाइज जरूर करें। सीबीएसई 10वीं डेटशीट के अनुसार अब सीबीएसई 10वीं के छात्रों के लिए अगली महत्वपूर्ण परीक्षा गणित और सामाजिक विज्ञान की है। सीबीएसई 12वीं के छात्रों के लिए अगली महत्वपूर्ण परीक्षा राजनीति शास्त्र (पॉलिटिकल साइंस), रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री), अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स), जीव विज्ञान (बॉयोलाजी) की है।
 

English summary :
Central Board of Secondary Education (CBSE) 12th Accountancy Exam Paper 2020 Analysis: CBSE Accountancy Exam 2020 was organized on 5 March. The Central Board of Secondary Education (CBSE) conducted this exam. More than 98 percent of the students in the violence-affected north-east Delhi participated in this examination.


Web Title: cbse 12th accountancy exam paper 2020 analysis tax accountancy paper review in hindi

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे