CM मनोहर लाल खट्टर का ऐलान, हरियाणा बोर्ड में SC व OBC के छात्रों को नहीं देना होगा परीक्षा फीस

By भाषा | Published: October 15, 2018 08:40 PM2018-10-15T20:40:27+5:302018-10-15T20:40:27+5:30

BSEH:CM Manohar Lal Khattar announcement students of SC and OBC in Haryana board exam fees | CM मनोहर लाल खट्टर का ऐलान, हरियाणा बोर्ड में SC व OBC के छात्रों को नहीं देना होगा परीक्षा फीस

CM मनोहर लाल खट्टर का ऐलान, हरियाणा बोर्ड में SC व OBC के छात्रों को नहीं देना होगा परीक्षा फीस

भिवानी,15 अक्टूबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को शीघ्र ही सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को भविष्य में बोर्ड परीक्षा शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा जबकि नकल पर नकेल कसने में सार्थक भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को भी जिला स्तर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में आयोजित अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने के लिए बड़े ही सार्थक प्रयास किए हैं, जिसके रचनात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसी के चलते युवाओं को नकल रहित परीक्षा देने का माहौल मिला है। इन प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री ने बोर्ड प्रशासन की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की तरह बोर्ड के सामने एचटेट की परीक्षा को संचालित करने की चुनौति भी होती है, जिसको बोर्ड ने स्वीकार कर इन परीक्षाओं का पारदर्शिता के साथ संचालन कर रहा है।

Web Title: BSEH:CM Manohar Lal Khattar announcement students of SC and OBC in Haryana board exam fees

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे