BPSC PT exam 2018: 64वीं पीटी परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, अभ्यर्थी यहां क्लिक कर करें अप्लाई

By रामदीप मिश्रा | Published: August 3, 2018 05:28 PM2018-08-03T17:28:15+5:302018-08-03T17:29:42+5:30

मिली जानकारी की अनुसार, आयोग ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त तय की है, जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने आखिरी तारीख 24 अगस्त तक रखी है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। 

bpsc pt examination 2018: candidate apply for 64th pt exam from today | BPSC PT exam 2018: 64वीं पीटी परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, अभ्यर्थी यहां क्लिक कर करें अप्लाई

BPSC PT exam 2018: 64वीं पीटी परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, अभ्यर्थी यहां क्लिक कर करें अप्लाई

पटना, 03 अगस्तः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं संयुक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तारीख तय कर दी गई है। अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से यानि तीन अगस्त से करा सकते हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। 

मिली जानकारी की अनुसार, आयोग ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त तय की है, जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने आखिरी तारीख 24 अगस्त तक रखी है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। 

खबरों के मुताबिक, आयोग के सचिव केशव रंजन प्रसाद का कहना है कि लगभग 12 सौ पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है। इसमें सबसे अधिक राजस्व पदाधिकारी या समकक्ष ग्रेड के पदाधिकारी की रिक्तियां शामिल हैं। 

अगर आवेदनों की बात करें तो राजस्व पदाधिकारी के 571 पद,  आपूर्ति निरीक्षक के 223 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 122 पद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के 133 पद, ग्रामीण विकास पदाधिकारी 51 पद, सहायक निबंधक सहयोग समितियां के 41 पद और बिहार पुलिस सेवा 40 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 

इसके अलावा वाणिज्य कर पदाधिकारी के 10 पद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 4 पद, अवर निरीक्षक के 6 पद, प्रर्वतन अवर निरीक्षक 29 के पद, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी के 5 पदों की नियुक्तियों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही साथ कहा जा रहा है कि कुछ अन्य रिक्त पदों जैसे प्रोबेशन ऑफिसर के 34 पद, काराधीक्षक के 7 रिक्त पदों पर आवेदन लिए जा सकते हैं। 

वहीं, आयोग के सचिव ने बताया कि 56वीं से 59वीं का फाइनल रिजल्ट अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है, जबकि 60वीं से 62वीं की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट सितम्बर के पहले सप्ताह आ सकता है। इसके अलावा 63वीं की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट सितम्बर के दूसरे सप्ताह में आने संभावित तारीख तय कर ली गई है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: bpsc pt examination 2018: candidate apply for 64th pt exam from today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार