BPSC 63rd Mains Result 2019: बीपीएससी ने 63वीं मेन्स परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक bpsc.bih.nic.in
By स्वाति सिंह | Updated: August 14, 2019 10:36 IST2019-08-14T10:36:37+5:302019-08-14T10:36:37+5:30
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में इस साल कुल 924 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं। परीक्षा में सफल हुए परीक्षार्थियों का साक्षात्कार 27 अगस्त से शुरू होगा।

सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पाए लॉग इन करें
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार को 63 वीं संयुक्त मेन्स (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों रिजल्ट के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in देख सकते हैं।
इस साल कुल 924 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं। परीक्षा में सफल हुए परीक्षार्थियों का साक्षात्कार 27 अगस्त से शुरू होगा।
बता दें कि बीपीएससी की 63वीं में कुल 355 सीटें हैं। जिनमे बिहार प्रशासनिक सेवा की 31 सीट, बिहार पुलिस सेवा की 6, बिहार वित्त सेवा की 123, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की 123, बिहार श्रम सेवा की 11, राजस्व अधिकारी की 19, नियोजन पदाधिकारी की तीन, बिहार कारा सेवा की 9 सीट, बिहार निंबधन सेवा की 16, उत्पाद निरीक्षक की 13 सीट पर नियुक्ति होनी है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) मेन्स के रिजल्ट ऐसे करें चेक-
सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पाए लॉग इन करें
इसके बाद 63 वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक पीडीएफ खुलेगा, जिसमें सभी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।