Bihar Police Exam 2019 Center List: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना परीक्षा केंद्र
By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 7, 2020 16:27 IST2020-01-07T13:51:01+5:302020-01-07T16:27:11+5:30
बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी से किया जाएगा, जो कि 20 जनवरी तक चलेगा। ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी।

Bihar Police Exam 2019 Center List: बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना परीक्षा केंद्र (Photo Credit: csbc.bih.nic.in)
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल ने बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है। बिहार पुलिस में सिपाही के 11,880 पदों पर भर्ती होनी है। केंद्रों की लिस्ट का पता करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा केंद्र का पता कर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा जारी इस लिस्ट में रोल नंबर के आधार पर परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया गया है। सिपाही के 11,880 पदों पर भर्ती के लिए 550 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल के अनुसार इस बार सिपाही भर्ती के लिए 12,66,000 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था।
अभ्यार्थी परीक्षा केंद्रों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-Bihar Police Exam 2019 Center List
12 जनवरी को होगी लिखिल परीक्षा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी से किया जाएगा, जो कि 20 जनवरी तक चलेगा। ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। बिहार पुलिस में जिन पदों पर सिपाही भर्ती होनी है उनके नाम ये हैं- बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी।
पदों के लिए योग्यता 12वीं पास
बिहार पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2020 थी। 12वीं पास उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। इन पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा कराई जाएगी। दूसरे चरण में शारीरिक योग्यता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी ।
लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं- दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी।