BSEB 10th Result 2018: मैट्रिक की कॉपियां गायब करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस साल 26 जून को आएगा रिजल्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 24, 2018 03:59 PM2018-06-24T15:59:25+5:302018-06-24T16:14:30+5:30

Bihar BSEB 10th Result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board ) के मैट्रिक परीक्षा (BSEB class 10th Matric Exam 2018) के करीब 43,000 से अधिक उत्तर पुस्तिका के गायब होने का सच सामने आया है। जिसके मामले में एसआईटी टीम ने उत्तर पुस्तिका गायब करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Bihar BSEB  10th Result 2018: Bihar BSEB missing Class 10 Matric answer sheets | BSEB 10th Result 2018: मैट्रिक की कॉपियां गायब करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस साल 26 जून को आएगा रिजल्ट

BSEB Bihar Board Matric Result 2018 | BSEB Bihar Board class 10th Result 2018

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) के मैट्रिक परीक्षा के करीब 43,000 से अधिक उत्तर पुस्तिका के गायब होने का सच सामने आया है। जिसके मामले में एसआईटी टीम ने उत्तर पुस्तिका गायब करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, गोपालगंज के बोर्ड ऑफिस से गायब हुई उत्तर पुस्तिकायों को चपरासी ने रद्दी के भाव कबाड़ी को बेचे थे। खबरों के मुताबिक एसआईटी टीम ने इस घटना की पड़ताल की है। टीम ने शहर के हजियापुर के कबाड़ व्यवसाय  व एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि एसआईटी की जांच के बाद कबाड़ के दूकान से उत्तर पुस्तिका और पांच खाली बैग बरामद किए गए हैं। 


20 जून को बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (BSEB Matric Result 2018) घोषित होने वाला था कि गोपालंगज से कुछ कॉपियां गायब होने की वजह से रिजल्ट की तारीख टाल दी गई थी। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट अब 26 जून को घोषित किया जाएगा। अब एसआईटी सीवान व गोपालगंज के कबाड़ बीनने-खरीदने वाले 300 लोगों को चिह्नित कर गायब कॉपियां बरामद करने के लिए छापेमारी व पूछताछ कर रही है। टीम को आशंका है कि कबाड़ से कॉपी खरीदने के बाद उसे दूसरे जिले या फिर राज्य से बाहर बड़े कारोबारियों के हाथों बेच दिया गया हो। एसपी राशिद जमां ने बताया कि आदेशपाल छठू सिंह ने स्कूल के स्ट्रांग रूम से कॉपियां निकालकर बेची थीं। खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ। 

जानें पूरा मामला

बता दें कि बीते दिन बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर कार्यालय आए तो कॉपियों के गायब होने को लेकर हलचल बढ़ गई। लोगों के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई। सुरक्षा में तैनात जवानों ने पूछने पर बताया कि अंदर मैट्रिक के टॉपर छात्रों का सत्यापन चल रहा है। वैसे बिहार बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि मैट्रिक की कॉपियों को गायब होने का असर मैट्रिक के रिजल्ट (BSEB class 10th Result 2018) पर नहीं पड़ेगा। कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही हो चुका है और अंक पत्र बोर्ड पहुंच चुका है। उसके आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। 
 

English summary :
The truth about the disappearance of more than 43,000 answer papers of the BSEB class 10th Exam 2018 also known as BSEB Matric Exam 2018 of the Bihar School Examination Board has come to fore. In which case the SIT team has arrested the accused for missing the answer sheet.


Web Title: Bihar BSEB  10th Result 2018: Bihar BSEB missing Class 10 Matric answer sheets

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे