BSEB bihar board 12th result: बिहार बोर्ड आज जारी करेगा इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें

By रामदीप मिश्रा | Published: May 28, 2019 09:54 AM2019-05-28T09:54:51+5:302019-05-28T09:54:51+5:30

BSEB bihar board 12th result: आज जारी होने वाले रिजल्ट को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा घोषित करेंगे। इस दौरान उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे।

Bihar Board BSEB 12th Compartment Result 2019 to release today | BSEB bihar board 12th result: बिहार बोर्ड आज जारी करेगा इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें

Demo Pic

बिहार बोर्ड आज इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा और विशेष परीक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि बोर्ड 12.30 बजे रिजल्ट जारी करेगा। जिन छात्रों ने इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा दी है वे छात्र अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, आज जारी होने वाले रिजल्ट को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा घोषित करेंगे। इस दौरान उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे। बता दें, कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा एक से 10 मई तक आयोजित करवाई गई थी। 

कंपार्टमेंटल परीक्षा में 92 हजार से अधिक छात्र बैठे थे, जबकि विशेष परीक्षा में 5982 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बता दें, बोर्ड की ओर से एक या दो विषयों में फेल छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। बोर्ड ने इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल में करवाया था। वहीं, इंटर परीक्षा से वंचित रहने वाले छात्रों को विशेष परीक्षा देने का मौका दिया था।

विशेष परीक्षा के तहत बिहार बोर्ड ने उन सभी अभ्यर्थीयों को भी शामिल होने का मौका दिया था जो किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए थे। इस परीक्षा का रिजल्ट भी मई के आखिरी में इस वजह से जारी किया जा रहा है ताकि छात्रों को आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी ना आए। वहीं, बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों से दोबारा शुल्क नहीं लिया। इसके विपरीत जिन छात्रों को कम्पार्टमेंट आई थी उन्हें प्रत्येक विषय के लिए 70 रूपए प्रोसेसिंग चार्ज देना पड़ा। 

Web Title: Bihar Board BSEB 12th Compartment Result 2019 to release today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे