Bihar Board 12th Result 2019: कुछ ही देर में आएंगे बीएसईबी 12वीं के परिणाम , बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2019 11:53 AM2019-03-30T11:53:32+5:302019-03-30T11:53:32+5:30

BSEB Bihar Board 12th Intermediate Arts, Commerce, Science Results 2019: बिहार बोर्ड हर साल की तरह इस साल भी इंटरमीडिएट के विषय आर्ट, कॉमर्स और साइंस के नतीजे एक साथ जारी करेगा।

Bihar Board 12th Intermediate Result 2019: biharboard.ac.in for bseb class 12th result 2019 how to check through sms | Bihar Board 12th Result 2019: कुछ ही देर में आएंगे बीएसईबी 12वीं के परिणाम , बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक  

Bihar Board 12th Result 2019

हर साल की तरह इस साल भी बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड कक्षा 12वीं/इंटरमीडिए (Bihar board class 12th/intermediate result ) का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह रिजल्ट बस कुछ ही देर में घोषित किए जाएंगे। हालांकि अभी समय तय नहीं है। बताया जा रहा है कि यह रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है।

 छात्र बिहार इंटर रिजल्ट 2018 (Bihar Inter Result 2019) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board 10th Matric Result 2019) की तिथि की घोषणा अभी नहीं की है।

आर्ट, कॉमर्स और साइंस के नतीजे एक साथ होंगे जारी 

बता दें बीएसईबी यानी  बिहार बोर्ड हर साल की तरह इस साल भी इंटरमीडिएट के विषय आर्ट, कॉमर्स और साइंस के नतीजे (Bihar Board Intermediate Arts Results 2019, Bihar Board Intermediate Commerce Results 2019, Bihar Board Intermediate Science Results 2019) एक साथ जारी करेगा। ऐसे में बता दें कि अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं और तो आप SMS करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

- साइंस के छात्र अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में BSEB12SROLLNUMBER ल‍िखें।
- इसके बाद इसे 56263 पर भेज दें। कॉमर्स के छात्र BSEB12CROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजें। 
- आर्ट के छात्र BSEB12AROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजें।

ऐसे करें ऑनलाइन चेक 
1.  छात्र बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं।
2. होम स्क्रीन परबिहार बोर्ड रिजल्ट 2019 (BSEB Result 2019 / Bihar Board Results 2019) का ऑप्शन दिखेगा।
3.  इसके बाद इंटर के छात्र (BSEB 12th Result 2019 / BSEB Inter Result 2019 / Bihar 12th Result 2019) लिंक पर क्लिक करें।
4. स्क्रीन पर मौजूद बिहार इंटर रिजल्ट 2019 (Bihar Inter Result 2019) को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें। ताकि भविष्य में काम आ सके।

लोकसभा चुनाव की वजह से बिहार बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा रहा है। बता दें कि इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी।

English summary :
Bihar Board 12th Intermediate Result 2019: BSEB class 12th result 2019 at biharboard.ac.in to be declared soon. Bihar Board Intermediate Arts Results 2019, Bihar Board Intermediate Commerce Results 2019, Bihar Board Intermediate Science Results 2019 will be declared together. Know how to check Bihar Board Exam results through sms and on internet.


Web Title: Bihar Board 12th Intermediate Result 2019: biharboard.ac.in for bseb class 12th result 2019 how to check through sms

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे