Bihar Board 10th Result 2020: सब्जी बेचने वाले का बेटा हिमांशु राज बना बिहार टॉपर, कहा- आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं, बनना चाहता हूं इंजीनियर

By रामदीप मिश्रा | Published: May 26, 2020 02:35 PM2020-05-26T14:35:55+5:302020-05-26T14:59:10+5:30

Bihar Board 10th Result 2020: पिछले सालों की तुलना में बिहार बोर्ड का रिजल्ट कम रहा है। पिछले साल 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे और इस बार 80.59 फीसदी पास हुए हैं। कुल छात्र-छात्राएं 12 लाख, चार हजार, 30 पाए हुए हैं। जबकि, दो लाख, 89 हजार, 692 छात्र फेल हुए हैं।

Bihar Board 10th Result 2020: Himanshu Raj, son of a vegetable seller, becomes Bihar topper, said- economic situation is not good, I want to become an engineer | Bihar Board 10th Result 2020: सब्जी बेचने वाले का बेटा हिमांशु राज बना बिहार टॉपर, कहा- आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं, बनना चाहता हूं इंजीनियर

बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा में हिमांशु राज बने टॉपर। (फोटोः ट्विटर से)

Highlightsबिहार बोर्ड (Bihar Board 10th Result) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।इस साल हिमांशु राज ने प्रदेश में टॉप किया है।

पटनाः बिहार बोर्ड (Bihar Board 10th Result) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल हिमांशु राज ने प्रदेश में टॉप किया है। वह रोहतास के रहने वाले हैं। हिमांशु को 96.20 फीसदी (481 अंक) अंकों के साथ पास हुए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर दुर्गेश कुमर, तीसरे पर सुभाष कुमार, चौथे नंबर पर राजवीर और पांचवे पर जूली कुमारी रही हैं। इस बार टॉप फाइव में चार लड़कों ने जगह ली है।

बिहार टॉपर हिमांशु राज ने की14 घंटे पढ़ाई 

बिहार टॉपर हिमांशु राज के पिता का नाम सुभाष सिंह है और वह बिक्रमगंज के तटवार बाजार में सब्जी बेचने का काम करते हैं। हिमांशु का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। उन्होंने अच्छे नंबरों से पास होने के लिए 13 से 14 घंटे पढ़ाई की है। वहीं, बिहार टॉपर बनने पर पिता सुभाष के खुशी के ठिकाना नहीं रहा है। उन्हें अपने बच्चे पर गर्व है।

BSEB अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट

बता दें, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया है। इस दौरान शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और शिक्षा विभाग के अपर प्रधान सचिव मौजूद रहे हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर लॉगइन कर रिजल्ट देख सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के पहले ही नतीजे घोषित चुका है। 

पिछले साल की तुलना में इस बार कम पास हुए छात्र

पिछले सालों की तुलना में बिहार बोर्ड का रिजल्ट कम रहा है। पिछले साल 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे और इस बार 80.59 फीसदी पास हुए हैं। कुल छात्र-छात्राएं 12 लाख, चार हजार, 30 पाए हुए हैं। जबकि, दो लाख, 89 हजार, 692 छात्र फेल हुए हैं। प्रथम श्रेणी नें चार लाख, तीन हजार, 392, द्वितीय श्रेणी में पांच लाख, 24 हजार, 217 और तृतीय श्रेणी में दो लाख, 75 हजार, 402 परीक्षार्थी पास हुए हैं

Bihar Board 10th Result: टॉपर्स की कॉपियां दो बार हुईं चेक

बिहार बोर्ड 10वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के आधार पर टॉपर्स की कॉपियों की जांच भी दोबारा की गई है। साथ ही 10वीं के टॉपर्स से ऑनलाइन इंटरव्यू भी किए गए हैं ताकि कोई संशय नहीं रहे। मेरिट लिस्ट बनाने से पहले उच्चतम अंक लाने वाले कई छात्रों का इंटरव्यू किया गया है। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल अनुसार नतीजों को मार्च-अप्रैल में ही जारी किया जाना था। बिहार बोर्ड की ओर से इंटर के नतीजे 24 मार्च को ही जारी कर दिए थे और उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की भी घोषणा की थी।

Bihar Board 10th Result Check: वेबसाइट पर छात्र ऐसे करें चेक

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: बीएसईबी बोर्ड परिणाम 2020 चेक करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रोलनंबर सहित सभी जानकारी सब्मिट करें।

स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5: अपने बीएसईबी परिणाम को ध्यान से देखें।

स्टेप 6: सॉफ्टकॉपी पीडीएफ डाउनलोड करें / परिणाम का प्रिंटआउट भी लें।

BSEB: बिहार बोर्ड के बारे में जानिए 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड लोकप्रिय रूप से यानी बीएसईबी (BSEB) के नाम से जाना जाता है। BSEB एक प्राथमिक एजेंसी है जिसे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने और संचालित करने का काम सौंपा गया है। सामान्य प्रवृत्ति के अनुसार, बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए वार्षिक मैट्रिक परीक्षा और फरवरी और मार्च के महीनों में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए मध्यवर्ती परीक्षा आयोजित करता है। वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के अलावा, बीएसईबी सरकारी मानदंडों के अनुसार शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र और शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा भी आयोजित करता है।

English summary :
Bihar Board Class 10th Result 2020: Himanshu Raj of Janta High School Tenyaj, Rohtas has topped the Bihar School Examination Board (BSEB) Class 10th or matric examination 2020. He has scored 481 marks out of 500 which is 96.20%.


Web Title: Bihar Board 10th Result 2020: Himanshu Raj, son of a vegetable seller, becomes Bihar topper, said- economic situation is not good, I want to become an engineer

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे