Prolific Author Award: बिबेक देबरॉय हुए ‘प्रोलिफिक ऑथर’ पुरस्कार से सम्मानित
By भाषा | Updated: January 17, 2020 18:50 IST2020-01-17T18:50:51+5:302020-01-17T18:50:51+5:30
इस उत्सव का आयोजन रिसर्च एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज (आरआईएस) के साथ मिलकर किया गया।

Prolific Author Award: बिबेक देबरॉय हुए ‘प्रोलिफिक ऑथर’ पुरस्कार से सम्मानित
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष व जाने-माने लेखक डॉ. बिबेक देबरॉय को ‘प्रोलिफिक ऑथर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्कॉच समूह के बयान के मुताबिक उन्हें यह सम्मान स्कॉच समूह द्वारा आयोजित ‘लोक नीति साहित्य उत्सव’ के दौरान दिया गया।
समूह ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस उत्सव का आयोजन रिसर्च एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज (आरआईएस) के साथ मिलकर किया गया। इस मौके पर देबरॉय ने कहा, “ बचपन में मैंने इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के लिए एक लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया और पुरस्कार जीता था। वह मेरा पहला साहित्यिक पुरस्कार था।”
देबरॉय की आगामी रचनाओं में दिवाकर झुरानी के साथ आर्थिक सुधारों पर एक पुस्तक, ब्रह्मपुराण का अनुवाद और भारत के महानतम अनुवादक मनमथ नाथ दत्ता की जीवनी शामिल हैं। इस मौके पर समूह के चेयरमैन समीर कोचर ने कहा, “ स्कॉच लोक नीति साहित्य उत्सव, लोक नीति साहित्य को सार्वजनिक विचार-विमर्श में उभारने की पहल है।’’