नई दिल्ली 17, जून: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने इस साल आयोजित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजूएट टेस्ट 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। कैंडिटेट अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो बीएचयू के ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर लॉग इन करें और अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर अपने नतीजे देख सकते हैं।
बीएचयू यू.ई.टी के माध्यम से ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए कई कोर्सेस की परीक्षाएं आयोजित कराता है। जैसे बी.ए. (ऑनर्स।) कला, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंसेज, बीकॉम (ऑनर्स) / B.Com (ऑनर्स) फाइनेंशियल मार्केट्स मैनेजमैंट, बीएससी (ऑनर्स) मैच ग्रुप, बीएससी (ऑनर्स) बायो ग्रुप, शास्त्री (ऑनर्स), बीएड आदि। विशेष शिक्षा, (शिक्षा स्नातक - विशेष शिक्षा) आदि उम्मीदवार जो बीएचयू यूईटी के लिए उपस्थित हुए थे।
बीएचयू यूईटी 2018 की परीक्षाएं पूरे भारत में स्थित विभिन्न परीक्षण केंद्रों पर 15 अप्रैल, 2 9 और 13 मई, 20, 22, 23, 25 और 27, 2018 को आयोजित की गई थीं। यदि आप बीएचयू यूईटी 2018 परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवारों में से एक हैं तो ् रिजल्ट चेक करने के लिए इन गाइड को करें फॉलों।
ऐसे चेक करें BHU UET Result 2018 के रिजल्ट
- बीएचयू यूईटी के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं।- होमपेज पर BHU UET Exam Result रिजल्ट पर क्लिक करें। - यहां अपने पेज को लॉग इन करें और रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें। - सबमिट पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपके होम स्क्रीन पर होगा। - यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउल करा लें।