AIIMS PG Result 2020: ऑल इंडिया इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज (22 नवंबर) को जारी करने वाला है। जिन अभ्यार्थियों ने एम्स पीजी का एग्जाम दिया है वो अपना रिजल्ट एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर चेक कर सकती है।
मालूम हो कि एम्स ने पीजी के लिए एमडी, एमएस, एमडीएस, 06 वर्षीय डीएम, 06 वर्षीय एमसीएच पाठ्यकर्मों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया था। प्रवेश परीक्षा का 17 नवंबर, 2019 को आयोजित किया गया था। एम्स पीजी रिजल्ट घोषित होने के बाद (IIMS PG Result 2020) छात्र अपना रिजल्ट कुछ यूं स्टेप्स में देख सकते हैं।
AIIMS PG Result 2020: यूं करें चेक
- सबसे पहले अभ्यार्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। - होमपेज पर AIIMS PG Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें। - इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।- कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। - इसे सेव कर प्रिंट आउट करा लें, ताकि भविष्य में काम दे सकें।
मालूम हो कि जनवरी सत्र के लिए रिजल्ट की घोषणा पीडीएफ फाइल के रूप में की जाएगी, उम्मीदवार इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
जानें सीट आवंटन और रजिस्ट्रेशन की तारीख
- पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 27 नवंबर, 2019 से- मॉक राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग की तारीख- 02 दिसंबर, 2019 - सीट आवंटन का ओपन राउंड/काउंसलिंग की तारीख 20 दिसंबर, 2019