अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अगस्त में शुरू करेगी शैक्षणिक सत्र 2020-21, जानिए कब होंगे मौजूदा और एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के पेपर्स

By मनाली रस्तोगी | Published: May 10, 2020 11:18 AM2020-05-10T11:18:01+5:302020-05-10T12:20:27+5:30

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी लॉकडाउन के मद्देनजर मौजूदा छात्रों और एडमिशन लेने वाले नए छात्रों के लिए अगस्त और सितंबर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की शुरुआत करेगी।

academic session 2020-21 will start in August in Aligarh Muslim University | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अगस्त में शुरू करेगी शैक्षणिक सत्र 2020-21, जानिए कब होंगे मौजूदा और एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के पेपर्स

Aligarh Muslim University (फाइल फोटो)

Highlightsयूनिवर्सिटी ने तय किया है कि इसके लिए होने वाली परीक्षा जुलाई या अगस्त में शुरू होंगी, जिसके लिए फाइनल शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।एडमिशन की पूरी प्रकिया 31 अगस्त 2020 तक पूरी कर ली जाएगी।

अलीगढ़: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मौजूदा छात्रों और एडमिशन लेने वाले नए छात्रों के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) शैक्षणिक सत्र 2020-21 की शुरुआत क्रमश: 1 अगस्त और 1 सितंबर से करेगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए डिपार्टमेंटल परीक्षा दोबारा आयाोजित कराएगी। 

यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि इसके लिए होने वाली परीक्षा जुलाई या अगस्त में शुरू होंगी, जिसके लिए फाइनल शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। वहीं एडमिशन की पूरी प्रकिया 31 अगस्त 2020 तक पूरी कर ली जाएगी। मालूम हो, फैकल्टी और अन्य अधिकारियों के डीन के साथ कुलपति तारिक मंसूर की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान इस मामले पर फैसला किया गया। इस दौरान 2019-20 और 2020-21 सत्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षण, परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर पर भी चर्चा हुई। 

ई-सामग्री/ ई-लैब प्रयोगों को संबंधित शिक्षक तैयार करके यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेंगे ताकि ऑनलाइन शिक्षण को मजबूत किया जा सके। आईसीटी और ऑनलाइन शिक्षण साधनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए, यह निर्णय लिया गया कि शिक्षकों को ऑनलाइन के माध्यम से पाठ्यक्रम के 25 प्रतिशत और नियमित कक्षाओं के माध्यम से 75 प्रतिशत को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। 

प्रत्येक छात्र को उसके साथ नियमित संचार बनाए रखने के लिए एक संकाय सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक मुजीब उल्लाह जुबरी के अनुसार, सत्र 2019-20 के लिए ऑनलाइन शिक्षण 31 मई तक जारी रहेगा और 1 जून से 15 जून की अवधि का उपयोग शोध प्रबंध/ परियोजना कार्य/ ई-लैब/  पाठ्यक्रम पूरा करने/ आंतरिक मूल्यांकन/ असाइनमेंट/ रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए किया जाएगा। लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी छात्रों की उपस्थिति के अनुसार गणना की जाएगी। इस दौरान सभी को क्लास अटेंड करना जरुरी है। 

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 62,939 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2,109 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसमें से 19,358 लोग ठीक/ डिस्चार्ज भी हुए हैं। 

Web Title: academic session 2020-21 will start in August in Aligarh Muslim University

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे