20 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने की तैयारी में ईसीबी, वोक्स बोले-खिलाड़ियों के वेतन में कटौती से इनकार नहीं

By भाषा | Published: September 16, 2020 12:51 PM2020-09-16T12:51:39+5:302020-09-16T12:52:18+5:30

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट गतिविधियों के बाधित होने से ईसीबी को भारी नुकसान हुआ है...

Chris Woakes Admits England Cricketers May Face Pay Cuts Due To COVID-19 Pandemic | 20 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने की तैयारी में ईसीबी, वोक्स बोले-खिलाड़ियों के वेतन में कटौती से इनकार नहीं

20 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने की तैयारी में ईसीबी, वोक्स बोले-खिलाड़ियों के वेतन में कटौती से इनकार नहीं

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 महामारी से हुए वित्तीय प्रभाव से निपटने के लिये अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की जिसके बाद हरफनमौला क्रिस वोक्स को लगता है कि खिलाड़ियों से भी वेतन कटौती के लिये कहा जा सकता है।

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट गतिविधियों के बाधित होने से ईसीबी 10 करोड़ पाउंड (100 मिलियन पाउंड) के नुकसान से जूझ रहा है और अगर इस महामारी का असर 2021 गर्मियों तक भी रहा तो नुकसान की यह राशि बढ़कर दोगुनी (20 करोड़ पाउंड) हो सकती है।

वोक्स ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह सचमुच ही दुखद खबर है, सचमुच। ईसीबी के लिये काफी लोग काम करते हैं जो काफी मेहनत करते हैं और इसके संचालन के लिये काफी अहम हैं। इस समय, मेरे लिये यह कहना मुश्किल है कि कहां से कटौती की जायेगी जब तक हम यह देख नहीं लेते कि शीर्ष स्तर पर क्या होता है, तभी हमें इसका ज्यादा अहसास होगा। मैं निश्चित रूप से कटौती से बिलकुल इनकार नहीं करूंगा।’’

वोक्स ने कहा, ‘‘मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आप अपने अनुबंध में कुछ भी उम्मीद कर सकते हो। हमें इंतजार करना होगा और बतौर खिलाड़ी आप यह नहीं कह सकते कि हमें इससे छूट मिल जायेगी।’’

इंग्लैंड के लिये खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने वाले 31 साल के इस खिलाड़ी ने कठिन समय में क्रिकेट की बहाली के लिये शुक्रिया भी किया। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह मुश्किल समय है और इसका असर खिलाड़ियों पर भी पड़ता है लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि क्रिकेट शुरू हो गया है क्योंकि 20 करोड़ पाउंड का नुकसान काफी ज्यादा होता। मैं इसे सकारात्मक मानता हूं।’’

Web Title: Chris Woakes Admits England Cricketers May Face Pay Cuts Due To COVID-19 Pandemic

DIY से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे