उज्जैन के कार्तिक मेले में छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्या
By बृजेश परमार | Updated: December 7, 2022 21:54 IST2022-12-07T21:51:07+5:302022-12-07T21:54:04+5:30
मेले में रिश्ते की लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने गए आगर मालवा निवासी दीपू पिता लखन जादम 22 वर्ष निवासी मास्टर कालोनी की मंगलवार रात अज्ञात युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी

उज्जैन के कार्तिक मेले में छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्या
उज्जैन:उज्जैन के कार्तिक मेले में रिश्ते की लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने गए आगर मालवा निवासी दीपू पिता लखन जादम 22 वर्ष निवासी मास्टर कालोनी की मंगलवार रात अज्ञात युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव लेकर परिजन एवं हिदुवादी संगठन के कार्यकर्ता मेला में पहुंचे एवं यहां झूले वालों के यहां तोड़फोड़ की। प्रशासन ने विरोध के चलते मेला समाप्ति की घोषणा कर दी है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। चाकू नाबालिग के मारने की बात सामने आई है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को चिमनगंज थाना अंतर्गत बापूनगर का निवासी मोहित अपने परिवार की बहनों को लेकर कार्तिक मेला घूमने गए था। मेले में नाव वाला झूला झूलने के दौरान अज्ञात युवकों ने लड़कियों पर भद्दे कमेंट्स किए थे। इस पर मोहित एवं युवकों में कहासुनी हुई थी। इसकी सूचना मोहित ने अपने चचेरे भाई आशीष को दी थी। आशीष अपने रिश्ते की शादी में था। उसने शादी में मौजूद रिश्ते के भाईयों के साथ ही दीपू पिता लखन जादम 22 वर्ष निवासी मास्टर कालोनी आगर मालवा एवं अन्य साथियों को दी एवं सभी को लेकर मेला क्षेत्र पहुंचा था।
यहां छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों एवं इनके बीच विवाद पनप गया। दोनों पक्षों में डंडे से मारपीट हुई। मारपीट के दौरान मेला क्षेत्र में मौजूद पुलिस पहुंची। पुलिस ने मारपीट में शामिल कुछ युवकों की धरपकड़ करना शुरु किया तो दोनों पक्ष के युवकों ने दौड़ लगा दी। इन्ही में शामिल दीपू बड़े पूल के पास मेला क्षेत्र की छोटी दीवार कुद कर मंदिर के नजदीक पहुंचा था। उसे अकेला देखकर लड़कियों को छेड़ने वाले आरोपी एक नाबालिग एवं उसके भाई ने उसे घेरकर चाकू मारा जो सीधे दीपू के सीने में लगा और वह वहीं गिर पड़ा।
जानकारी लगने पर पुलिस ने पहुंचकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में दीपू को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने देर रात आशीष पिता सुरेशचंद 30 वर्ष की शिकायत पर अज्ञात 6 आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की। पुलिस को आरोपियों के संबंध में मेला क्षेत्र के झूल वालों से पूछताछ एवं सीसीटीवी से सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने जीवाजीगंज क्षेत्र के जानसापुरा निवासी एक नाबालिग सहित 5 युवकों को हिरासत में लिया है। हिरासत में आए युवक एक वर्ग विशेष से संबंधित हैं।