युवक ने नाबालिग के घर पहुंचकर गोली मारी, खुद को उड़ाया, लड़की की जान बची, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2021 16:18 IST2021-08-04T16:16:55+5:302021-08-04T16:18:01+5:30

युवक ने खुद को भी गोली मारकर कथित आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Young man shot minor girl's house blew himself up saharanpur uttar pradesh | युवक ने नाबालिग के घर पहुंचकर गोली मारी, खुद को उड़ाया, लड़की की जान बची, जानें मामला

प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Highlightsयुवती को उपचार के लिये चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है।युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक युवक ने एक नाबालिग लड़की के घर पहुंचकर उसे गोली मार दी जिससे युवती घायल हो गई।

इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर कथित आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल युवती को उपचार के लिये चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है जबकि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान रजत (22) के रूप में की गयी है और वह गंगोह थाने के सागांठेड़ा गांव का रहने वाला था । शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

इस बीच, शर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश से कथित रूप से अपहरण कर लाई गई युवती का क्षत विक्षत शव आंध्र प्रदेश और स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया है । उन्होंने बताया कि सहारनपुर के दो युवक बासित और तैयब कथित रूप से तस्लीमा नामक युवती को अपने प्रेमजाल मे फंसाकर उसे सहारनपुर ले आये थे।

उन्होंने बताया कि युवती अपने धर से लगभग साढे तीन लाख रूपये के जेवर साथ लायी थी । अधिकारी ने बताया कि दोनों ने तस्लीमा को यमुना में धक्का दे दिया औरा उसका आभूषण लेकर फरार हो गये । उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों - बासित और तैयब को गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

परीक्षा में कम अंक मिलने से निराश छात्र ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती कस्बे में हाई स्कूल के एक छात्र ने परीक्षा में कम अंक आने से निराशा के चलते कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बैरिया के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बुधवार को बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे में मंगलवार देर रात छात्र अंश (17) ने घर में पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नही दी और रात्रि में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

तिवारी ने बताया कि परिजन के मुताबिक छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कल घोषित 10 वीं कक्षा के परिणाम में कम अंक आने से निराश था। उन्होंने बताया कि इस घटना से क्षुब्ध कुछ अन्य छात्रों ने बुधवार को रेवती कस्बे में तकरीबन दो घंटे तक मुख्य मार्ग पर रास्ता जाम किया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

Web Title: Young man shot minor girl's house blew himself up saharanpur uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे