सुशील कुमार के खिलाफ बढ़ रही आरोपों की फेहरिस्त, व्यापारी का आरोप- बकाया राशि मांगी तो अन्य पहलवानों के साथ मिलकर पीटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2021 04:54 PM2021-05-30T16:54:13+5:302021-05-30T16:59:33+5:30

एक व्यापारी ने सुशील कुमार पर पैसे न चुकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। सतीश गोयल आज भी उस वाकये को याद कर डर जाते हैं। 

wrestler sushil kumar faced another charged by ration trader | सुशील कुमार के खिलाफ बढ़ रही आरोपों की फेहरिस्त, व्यापारी का आरोप- बकाया राशि मांगी तो अन्य पहलवानों के साथ मिलकर पीटा

पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। (फाइल फोटो )

Highlightsसुशील कुमार के खिलाफ रोजाना नए आरोप सामने आ रहे हैं व्यापारी का आरोप-बकाया चार लाख मांगे तो सुशील ने पीटा सुशील के साथी अजय ने भी नहीं चुकाए 25 हजार रुपए

सागर धनकड़ हत्याकांड में फंसे पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। दो बार के ओलंपिक मैडलिस्ट पहलवान अब बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। गैंगस्टर के साथ रिश्तों का आरोप झेल रहे सुशील कुमार पर अब एक व्यापारी ने मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया है। 

मॉडल टाउन के एक व्यापारी ने सुशील कुमार पर पैसे न चुकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। परचूने की दुकान और आटा चक्की चलाने वाले व्यापारी सतीश गोयल ने कहा कि सुशील कुमार से बकाया राश‍ि मांगने पर उन्‍हें जमकर पीटा गया था। सतीश आज भी उस वाकये को याद कर डर जाते हैं। 

सतीश ने बताया कि वे पिछले 18 सालों से स्टेडियम में कोच के कहने पर राशन पहुंचाते थे। उस वक्त स्टेडियम के कोच सतपाल थे। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान बीरेंद्र नाम के कोच ने राशन मंगवाया था। बाद में जब उनका ट्रांसफर हो गया तो मैं पैसे मांगने गया था। एक दिन अशोक नाम के व्यक्ति ने स्टेडियम में बुलाकर सभी बिल ले लिए। उस वक्त मेरे करीब चार लाख रुपये बकाया थे। 

सुशील ने अन्य पहलवानों के साथ मिलकर पीटा
सतीश ने बताया कि इसके अगले दिन धर्मा नाम के शख्स ने फोन करके कहा कि स्टेडियम में सुशील पहलवान ने बुलाया है आ जाओ। मैं तुरंत स्टेडियम गया तो सुशील पहलवान अपने अन्य पहलवान साथियों के साथ बैठा था। मैंने जब सुशील से पैसे मांगे तो सुशील ने मारपीट की। इसके बाद अन्य पहलवानों ने भी जमकर पिटाई की। बाद में किसी तरह से बचकर मैं घर पहुंचा। 

पुलिस कह रही, अब करेगी कार्रवाई

इस घटना से डरे सतीश कई दिनों तक अपने घर से निकलने से भी डरते रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस में शिकायत की थी, जिसमें सुशील का भी नाम था। उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन अब पुलिस वाले फोन कर रहे हैं कि अब सुशील के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

लॉकडाउन में बांटने के लिए भी लिया था राशन

साथ ही उन्होंने कहा कि सुशील का साथी भी लॉकडाउन में बांटने के लिए राशन लेकर गया था। जिसके बकाया 25 हजार रुपए मुझे नहीं मिले हैं। जबकि अन्य लड़कों ने बताया कि कोच और अन्य लोगों ने ये राशि चुकाने के लिए पैसे जुटाए थे। 

Web Title: wrestler sushil kumar faced another charged by ration trader

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे