चिन्मयानंद के खिलाफ ‘यौन शोषण’ मामले पर महिला आयोग ने उप्र के डीजीपी को नोटिस जारी किया

By भाषा | Published: August 28, 2019 04:02 PM2019-08-28T16:02:22+5:302019-08-28T16:02:22+5:30

आयोग ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध की वह निंदा करता है और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने कहा, ‘‘इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हम मामले का स्वत: संज्ञान ले रहे हैं। हमने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को नोटिस जारी कर मामले की जांच कराने और विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।’’

Women's Commission issues notice to UP DGP against Chinmayananda on 'sexual exploitation' case | चिन्मयानंद के खिलाफ ‘यौन शोषण’ मामले पर महिला आयोग ने उप्र के डीजीपी को नोटिस जारी किया

आयोग ने यह भी कहा कि मामले की जल्द जांच कराई जाए और लड़की एवं उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Highlightsआयोग ने यह भी कहा कि मामले की जल्द जांच कराई जाए और लड़की एवं उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।छात्रा के पिता की तहरीर पर चिन्मयानंद के विरुद्ध अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। 

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ ‘यौन शोषण’ का आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने के मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी किया और विस्तृत रिपोर्ट तलब की।

आयोग ने डीजीपी से यह भी कहा है कि इस मामले की जल्द जांच कराई जाए और पीड़ित लड़की एवं उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। महिला आयोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आयोग ने उन खबरों का संज्ञान लिया है जिनके मुताबिक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक विधि महाविद्यालय की छात्रा ने चिन्मयानंद पर ‘यौन शोषण’ का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया और पिछले तीन दिनों से वह लापता है।

आयोग ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध की वह निंदा करता है और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने कहा, ‘‘इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हम मामले का स्वत: संज्ञान ले रहे हैं। हमने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को नोटिस जारी कर मामले की जांच कराने और विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।’’

आयोग ने यह भी कहा कि मामले की जल्द जांच कराई जाए और लड़की एवं उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। गौरतलब है कि शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के एक विधि महाविद्यालय से एलएलएम कर रही एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने और खुद के बदहाली में जीने की बात बताते हुए सरकार से मदद मांगी थी।

यह लड़की बीते तीन दिनों से लापता है। इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर चिन्मयानंद के विरुद्ध अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Women's Commission issues notice to UP DGP against Chinmayananda on 'sexual exploitation' case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे