दिल्ली: 11 साल की बेटी के सामने ही 'मां' को चाकुओं से गोदा, ये है वजह

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 7, 2019 12:04 IST2019-02-07T12:04:51+5:302019-02-07T12:04:51+5:30

एक 45 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई,शुरूआती पुलिस जांच में पता चला कि अपराधी महिला के साथ काम करता था

Woman stabbed to death in front of daughter | दिल्ली: 11 साल की बेटी के सामने ही 'मां' को चाकुओं से गोदा, ये है वजह

दिल्ली: 11 साल की बेटी के सामने ही 'मां' को चाकुओं से गोदा, ये है वजह

राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार शाम एक 45 वर्षीय महिला की युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना बुधवार शादिल्ली के बाहरी नांगलोई इलाके की है। 

स्थानीय पुलिस का कहना है कि अपराधी पहले पीड़ित महिला के घर आया और उससे काफी बहस पहो गई। आगे जाकर बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपना आपा खोते हुए महिला पर चाकू से कई वार कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के वक्त महिला की 11 साल की बेटी वहीं पर खड़ी ये सब देख रही थी।

शुरूआती जांच में पुलिस मामले को आपसी रंजिश और अवैध संबंधो को लेकर भी देख रही है। पुलिस ने लूट की आशंका से साफ तौर पर इंकार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक महिला के साथ काम करता था। हालांकि अभी विवाद का कारण पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद महिला के पड़ोसियों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पीड़ित महिला की बेटी के गवाही के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बेटी का नाम माधुरी है जिसकी उम्र महज 11 साल है। इस हत्या कांड के बाद स्थानीय पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए चौकन्नी हो गई है।

Web Title: Woman stabbed to death in front of daughter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे