वीडियो: यूपी के नोएडा में महिला के घर हुआ हमला, शख्स ने पहले तोड़ा गेट फिर मकान में फेंका पौधों का गमला
By आजाद खान | Updated: July 3, 2023 15:48 IST2023-07-03T15:42:15+5:302023-07-03T15:48:12+5:30
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फोटो सोर्स: Twitter@TweetAbhishekA
लखनऊ: यूपी के नोएडा सेक्टर 56 का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक शख्स को एक महिला के घर पर हमला करते और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है। वायरल हो रहे इस क्लिप में शख्स को महिला के घर का गेट भी तोड़ते हुए देखा गया है और फिर उसके घर में फूलों के गमले को फेंकते हुए देखा गया है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और इस बारे में ट्वीट भी किया है। मामले में संज्ञान लेते हुए डीसीपी नोएडा ने ट्वीट किया है और लिखा है कि संबंधित मामले में एफआईआर हो चुकी है और इस केस को लेकर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक शख्स एक घर में जो कि एक महिला का बताया जा रहा है उसमें हमला कर रहा है। शख्स को ताकत के साथ महिला के घर का गेट तोड़ते हुए देखा गया है। वह इतनी जोर से गेट को तोड़ता है कि घर का गेट जमीन पर गिर जाता है। यही नहीं उसे महिला के घर में फूलों का गमला भी फेंकते हुए देखा गया है।
ये कौन है जो ऐसे खुलेआम योगी जी के राज में गुंडई कर रहा है?
— Abhishek Anand Journalist 🇮🇳 (@TweetAbhishekA) July 2, 2023
यह Sector 56, Noida में किसी महिला के साथ हुई घटना बताई जा रही है। @UPPOLICE@noidapolicepic.twitter.com/GNKX9QuYk9
जानकारी के अनुसार, यह घटना 24 जून की दोपहर में करीभ एक बजे घटी है। यह घटना नोएडा के सेक्टर 56 के बी-78 प्लॉट के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली गरिमा राजपूत के साथ घटी है जिसके घर में शख्स द्वारा हमला हुआ है। हालांकि वीडियो के सामने आने के बाद मामले में पुलिस की कार्रवाई भी हुई है।
मामले में कार्रवाई करने की बात डीसीपी नोएडा ने कही है
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया है जो अपने आपको एक पत्रकार के रूप में बताया है। यूजर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि "ये कौन है जो ऐसे खुलेआम योगी जी के राज में गुंडई कर रहा है?
यह Sector 56, Noida में किसी महिला के साथ हुई घटना बताई जा रही है।"
घटना का संज्ञान नोएडा पुलिस ने भी लिया है और उक्त मामले में थाना नोएडा के सेक्टर-58 में मामला दर्ज हुआ है, इसकी जानकारी भी डीसीपी नोएडा द्वारा दी गई है।