अस्पताल में इलाज कराने आई महिला ने स्टाफ पर लगाया छेड़खानी का आरोप, कहा- जब वह एक्स-रे कर रहा था तो...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2019 11:38 IST2019-11-27T11:38:53+5:302019-11-27T11:38:53+5:30
पुलिस के मुताबिक महिला प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थी, जिन्होंने कथित तौर पर जहर खा लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अस्पताल के बिल में छूट की मांग की थी। जिसके बाद सारा विवाद हुआ।

प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली से सटे एनसीआर में गुरुग्राम के सेक्टर-56 के एक प्राइवेट अस्पताल के टेक्नीशियन पर इलाज कराने आई महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। 30 वर्षीय महिला का आरोप है कि कथित तौर पर रविवार (24 नवंबर) को एक टेक्नीशियन ने उसे गलत तरीके से छुआ था। महिला ने आरोपी टेक्नीशियन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल की डायरेक्टर ने भी इलाज कराने आई महिला के ऊपर आरोप लगाए हैं। पुलिस शिकायत में उन्होंने कहा है कि महिला हॉस्पिटल में कुछ लोगों के साथ आई थी, और उन्होंने ने ही महिला के साथ छेड़खानी की थी और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की थी।
पुलिस के मुताबिक महिला प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थी, जिन्होंने कथित तौर पर जहर खा लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अस्पताल के बिल में छूट की मांग की थी लेकिन जब उन्हें उनके मुताबिक उतनी छूट नहीं दी गई तो महिला और उनके रिश्तेदारों ने मिलकर अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ किया। महिला के रिश्तेदारों ने डायरेक्टर को भी उनके केबिन से खींचा और धमकी भी थी।
पुलिस ने बताया, "महिला का आरोप है कि जब उन्हें एक्स-रे के लिए जाया गया। वहां पर कथित तौर पर टेक्नीशियन ने महिला को अनुचित रूप से छुआ लेकिन उन्होंने उस वक्त विरोध नहीं किया क्योंकि वह उस समय पूरी तरह होश में नहीं थीं।"
सहायक पुलिस आयुक्त, प्रीत पाल सांगवान ने कहा, "महिला ने इस घटना के बारे में अपने रिश्तेदारों को बताया, जिन्होंने डॉक्टर को इस बारे में सूचना दी थी लेकिन इसके बावजूद भी टेक्नीशियन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।"
पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि जब वह डारेक्टर के पास पहुंची तो अस्पताल के स्टाफ ने उनका मोबाइल छीनकर उसमें से वीडियो रिकॉर्डिंग को डिलीट कर दिया था जिसमें उस घटना की रिकोर्डिंग थीं।
दोंनो पक्षों की ओर शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांज कर रही है। अस्पताल के पक्ष का आरोप है कि महिला के दोस्तों ने भी कथित रूप से अस्पताल के डॉक्टर को धमकी देने के साथ हाथापाई और गाली-गलौच की थी और अस्पताल में हंगामा और प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाया।आगे की कार्रवाई के लिए सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है।