शख्स को मारने के लिए पत्नी व बेटे ने ही कांट्रैक्ट किलर से किया संपर्क, जानें क्या है पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: March 3, 2021 09:20 AM2021-03-03T09:20:04+5:302021-03-03T09:24:30+5:30

अपने पति को मारने के लिए मां ने बेटे के साथ मिलकर कांट्रैक्ट किलर से संपर्क किया। शख्स अपनी पत्नी के चरित्र पर अक्सर आपत्तिजनक कमेंट करता था और बेटियों के प्रति उसका व्यवहार भी संदिग्ध था।

Wife, son hire contract killers to kill businessman; cite domestic disputes as reason for elimination | शख्स को मारने के लिए पत्नी व बेटे ने ही कांट्रैक्ट किलर से किया संपर्क, जानें क्या है पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से तीन मोबाइल फोन और 98,000 रुपये बरामद किए हैं।मां और बेटे ने मिलकर शख्स की हत्या करवा दी क्योंकि शख्स ने पत्नी पर उसके चरित्र को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया था।

बेंगलुरु: एक शख्स की हत्या के पीछे के मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में बेनागुलु पुलिस को एक गुमनाम पत्र से मदद मिली है। पुलिस ने कहा कि 52 वर्षीय मृतक मोहम्मद हंजला को तीन कांट्रैक्ट किलर ने मिलकर मारा था।

पुलिस ने बताया कि शख्स को मारने के लिए इन कांट्रैक्ट किलर को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और बेटे ने ही ये काम दिया था।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, पत्नी और बेटे ने शहर में एक फुटवियर निर्माण इकाई के मालिक हंजला को मारने के लिए तीन लोगों को 'सुपारी' दी थी। पुलिस ने तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से तीन मोबाइल फोन और 98,000 रुपये बरामद किए हैं।

रिपोर्टों से पता चलता है कि मां और बेटे ने मिलकर शख्स की हत्या करवा दी क्योंकि शख्स ने पत्नी पर उसके चरित्र को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया था और बेटियों के प्रति शख्स का संदिग्ध व्यवहार था।

शख्स की पत्नी बेगम ने ही बेटे रहमान को हत्यारों से संपर्क करने के लिए कहा था-

पत्नी, सरवरी बेगम और बेटे रहमान ने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद भी इस घटना को अंजाम देने के पीछे का एक मुख्य कारण था। शख्स की पत्नी बेगम ने ही बेटे रहमान को हत्यारों से संपर्क करने के लिए कहा था। हालांकि, पति की मौत के बाद महिला ने 10 फरवरी को अपने पड़ोसियों को बताया कि उनकी मृत्यु हृदयगति रुकने से हुई थी। शख्स के मौत के कुछ समय बाद ही उसका अंतिम संस्कार कब्रिस्तान में किया गया था।

पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला, जिसमें हंजला की मौत की वजह हत्या बताई गई-

इस घटना के लगभग एक महीने बाद पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला, जिसमें कहा गया था कि हंजला की मौत हृदयगति रुकने से नहीं हुई थी बल्कि उसे मारा गया था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें यह पता चला कि मां-बेटे ने मिलकर हंजला को मारने के लिए कांट्रैक्ट किलर से संपर्क किया था। यह कहा गया कि 'गिरोह' ने हालांकि यह तय किया था कि वे हिंसा का सहारा लिए बिना उसे मार देंगे। इसलिए, 9 फरवरी की रात को हंजला को छह नींद की गोलियों के साथ रात का खाना परोसा गया।

10 फरवरी को तड़के 3:30 बजे सुबह बदमाशों ने तकिये की मदद से उसकी हत्या कर दी-

10 फरवरी को तड़के 3:30 बजे सुबह बदमाशों ने तकिये की मदद से उसकी हत्या कर दी थी। रिपोर्टों से पता चलता है कि तीन संदिग्धों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि दो और को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। सभी 5 लोगों ने अब अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Web Title: Wife, son hire contract killers to kill businessman; cite domestic disputes as reason for elimination

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे