पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखने से किया इनकार तो पति ने लगा ली फांसी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
By भाषा | Updated: October 28, 2018 00:21 IST2018-10-28T00:21:53+5:302018-10-28T00:21:53+5:30
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शनिवार को करवा चौथ के दिन एक गांव में बीमार पत्नी ने व्रत रखने में लाचारी जताई तो पति ने फांसी लगाकर जान दे दी।

पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखने से किया इनकार तो पति ने लगा ली फांसी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शनिवार को करवा चौथ के दिन एक गांव में बीमार पत्नी ने व्रत रखने में लाचारी जताई तो पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जैंत पुलिस चैकी के गांव मघेरा निवासी पेशे से टेलर दीना उर्फ दिनेश (19) ने केवल इसी बात पर सीलिंग फैन में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली क्योंकि उसकी बीमार पत्नी ने करवा चैथ का व्रत रखने में असमर्थता जताई थी।
किसी वजह से घर से बाहर गई पत्नी जब लौटी तो उसे पति का शव पंखे में लटका मिला। उन दोनों की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। पुलिस ने खुदकुशी का मामला मानते हुए कोई शिकायत न मिलने तक कार्यवाही से इंकार किया है।