बीवी ने माशूक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, कॉल डिटेल से हुआ जुर्म का पर्दाफाश, अब प्रेमी के साथ पहुंची सलाखों के पीछे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 15, 2022 20:19 IST2022-05-15T20:15:43+5:302022-05-15T20:19:35+5:30

दक्षिण दिल्ली के कालका जी इलाके में बीते 13 मई को एक शख्स का कत्ल हुआ। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो हत्या की आरोपी मृतक की पत्नी ही निकली। मृत शख्स की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौते घाट उतार दिया था।

Wife, along with lover, put her husband to death, the crime was exposed by the call details, now behind the bars with the lover | बीवी ने माशूक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, कॉल डिटेल से हुआ जुर्म का पर्दाफाश, अब प्रेमी के साथ पहुंची सलाखों के पीछे

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर चाकू से की पति की हत्या पुलिस को बरगलाने के लिए सुनाई लुटेरों की कहानी कॉल डिटेल से पुलिस ने हत्या की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के छुपे हुए रहस्य को कर दिया उजागर

दिल्ली: पत्नी ने आजाद जिंदगी जीने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। बेरहमी से कत्ल को अंजाम देने के बाद पत्नी पुलिस को गुमराह करने के लिए तरह-तरह की कहानियां भी सुनाती रही लेकिन दिल्ली पुलिस की चौकस निगाहों ने उसके झूठ को पकड़ लिया और इस समय कातिल बीवी अपने प्रेमी के साथ सलाखों के पीछे है।

जी हां, ये वारदात दक्षिण दिल्ली के कालका जी इलाके में बीते 13 मई को हुई थी। कालकाजी थाने को एक गुमनाम कॉल आयी की एक प्लैट में एक शख्स की लाश पड़ी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस फौरन बताये हुए पते पर पहुंची और देखा कि एक व्यक्ति बिस्तर पर उल्टा पड़ा है और उसकी गर्दन पर चाकू से गहरा वार किया गया है। 

पुलिस ने इस मामले में मृत शख्स की पत्नी स्वर्णाली घोष से पूछताछ की। उनसे पुलिस से कहा कि घर में कुछ चोर घुस आये ते और उन्होंने घर में लूटपाट की और उसके पति को चाकू से मार दिया। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर पूरे घर का मुआयना कराया। पुलिस को पूछताछ में ही मृत शख्स की पत्नी पर शक होने लगा था। 

घटना की जांच के लिए पुलिस ने आसपास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिरों को भी एक्टिव किया। तब पुलिस को पता चला कि महिला के घर एक मोहनपाल उर्फ शांतनु नाम का शख्स अक्सर आता-जाता है। 

पुलिस ने महिला से मोहनपाल के बारे में पूछताछ की तो महिला ने उसे अपना रिश्तेदार बताते हुए उसे शक से दूर रखने की बात कही। इसी के बाद से पुलिस को महिला पर और शक होने लगा। इसके बाद पुलिस ने मोहनपाल की कॉल डिटेल निकलवाई। 

पुलिस ने देखा कि मोहनपाल मृत शख्स की पत्नी स्वर्णाली के बीच कई दफे कई घंटों तक बात हुई है। इसके बाद पुलिस ने स्वर्णाली को थाने बुलाया और सख्ती से पूछताछ की। तब जाकर मृतका की पत्नी स्वर्णाली ने अपना मुंह खोला और अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली। 

स्वर्णाली ने पूछताछ में बताया कि उसका पति उसे अक्सर पिटता था और इस कारण वो 35 साल के मोहनपाल के करीब आ गई। उन दोनों के बीच बीते दो सालों से अवैध संबंध था और इस बात का जानकारी उसके पति को भी हो गई थी। 

इसके बाद स्वर्णाली ने अपने प्रेमी मोहनपाल के साथ पति की हत्या का प्लान बनाया और 13 मई की दोपहर में जब उसका पति सोया हुआ था तो स्वर्णाली ने प्रेमी मोहनपाल के साथ मिलकर चाकू से अपने पति पर हमला कर दिया। 

आरोपी पत्नी ने बताया कि थोड़े ही देर में उसके पति की मौत हो गई। उसके बार मोहनपाल उसके घर से चला गया। तब उसने पुलिस में गुमनाम कॉल करके बताया कि उसके पति की लुटेरों ने हत्या कर दी है और उसके बाद पुलिस जब घर पहुंची तो उसने मोहनपाल के साथ गढ़ी हुई कहानी पुलिस को सुना दी।

लेकिन पुलिस ने अपने छानबीन में स्वर्णाली और उसके प्रेमी के सारे रहस्यों को खोलकर रख दिया। उसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल से मोहनपाल को भी हिरासत में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक मोहनपाल उर्फ ​​शांतुन हत्या के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित अपने गांव भागने की फिराक में था। आरोपी मोहनपाल ने पूछताछ में बताया कि उसने वारदात में इस्तेमाल हुए चाकू और खून से सने कपड़ों को साकेत के एक नाले में फेंक दिया है।

मामले की जांच जारी है, फिलहाल कालकाजी थाने ने दोनों आरोपियों पर हत्या के लिए आईपीसी की धारा 302/34 के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। 

Web Title: Wife, along with lover, put her husband to death, the crime was exposed by the call details, now behind the bars with the lover

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे