इंस्टा रील बनाने पर पति ने जताई आपत्ति तो पत्नी ने कर दी हत्या, बिहार के बेगूसराय का है मामला

By रुस्तम राणा | Published: January 8, 2024 05:17 PM2024-01-08T17:17:59+5:302024-01-08T17:20:26+5:30

घटना बिहार के बेगुसराय के फफौत गांव में बीती रात की है। 25 वर्षीय युवक कोलकाता में मजदूरी करता था और हाल ही में घर लौटा था। पुलिस ने कहा कि उसकी पत्नी को रील बनाने का शौक था और उसने इस पर आपत्ति जताई और इसके बाद उनके बीच बहस हुई।

When the husband raised objection on making Insta reel, the wife murdered him, the case is from Begusarai, Bihar | इंस्टा रील बनाने पर पति ने जताई आपत्ति तो पत्नी ने कर दी हत्या, बिहार के बेगूसराय का है मामला

इंस्टा रील बनाने पर पति ने जताई आपत्ति तो पत्नी ने कर दी हत्या, बिहार के बेगूसराय का है मामला

Highlights25 वर्षीय युवक मृतक महेश्वर कुमार राय कोलकाता में मजदूरी करता था और हाल ही में घर लौटा थाउसने छह साल पहले आरोपी रानी कुमारी से शादी की थी और उनका एक पांच साल का बेटा है शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और जांच की जा रही है

पटना:बिहार के बेगूसराय में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। हत्या की वजह हैरान करने वाली है। पति ने उसके इंस्टा रील बनाने पर विरोध किया था और इसी बात को लेकर महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार डाला।  पुलिस के मुताबिक, पति ने वायरल गानों पर इंस्टाग्राम रील बनाने के अपनी पत्नी के जुनून पर आपत्ति जताई थी। मृतक महेश्वर कुमार राय ने छह साल पहले आरोपी रानी कुमारी से शादी की थी और उनका एक पांच साल का बेटा है।

घटना बिहार के बेगूसराय के फफौत गांव में बीती रात की है। 25 वर्षीय युवक कोलकाता में मजदूरी करता था और हाल ही में घर लौटा था। पुलिस ने कहा कि उसकी पत्नी को रील बनाने का शौक था और उसने इस पर आपत्ति जताई और इसके बाद उनके बीच बहस हुई। युवक कल देर रात अपने ससुराल गया था, इसी बीच मृतक के भाई रूदल ने उसे फोन किया तो फोन किसी और ने उठाया और फोन पर ही विवाद हो गया। रुदल ने अपने परिजनों को बुलाया, जो ससुराल पहुंचे और महेश्वर राय का शव देखा। 

मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि रील बनाने पर आपत्ति जताने पर व्यक्ति को फांसी पर लटका दिया गया और जब वे मौके पर पहुंचे तो महिला के परिवार के सदस्य घर से गायब थे। पुलिस को सूचित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और जांच की जा रही है। परिवार ने आरोप लगाया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चार लोग शव को अस्पताल ले जाने के बहाने ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे।

Web Title: When the husband raised objection on making Insta reel, the wife murdered him, the case is from Begusarai, Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे