कोलकाताः मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे झपटमार को पकड़ने के लिए महिला चलती ट्रेन से कूदी और...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2023 14:59 IST2023-04-21T14:58:37+5:302023-04-21T14:59:16+5:30

माटला हॉल्ट स्टेशन के पास कैनिंग-सियालदह ट्रेन में सवार हुई, तब एक चोर ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और ट्रेन से कूद गया।

West Bengal's South 24 Parganas woman injured when she jumped moving train catch snatcher fleeing after stealing mobile phone | कोलकाताः मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे झपटमार को पकड़ने के लिए महिला चलती ट्रेन से कूदी और...

वारदात के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है।

Highlightsजीआरपी और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।मोबाइल फोन बरामद करने के लिए कदम उठा रहे हैं।वारदात के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे एक झपटमार को पकड़ने के लिए एक महिला चलती ट्रेन से कूद गयी जिससे वह घायल हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि कैनिंग उपजिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी पूरी कर बृहस्पतिवार शाम को एक नर्स ट्रेन से अपने घर के लिए निकली।

जब वह माटला हॉल्ट स्टेशन के पास कैनिंग-सियालदह ट्रेन में सवार हुई, तब एक चोर ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और ट्रेन से कूद गया। उसे पकड़ने के लिए नर्स भी कूद गयी लेकिन वह जख्मी हो गयी। पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और उसने नर्स को कैनिंग उपजिला अस्पताल पहुंचाया।

जीआरपी और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। जीआरपी सोनारपुर के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह घटना कल शाम घटी। उसे (नर्स को) अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अबतक इस वारदात के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। हम मोबाइल फोन बरामद करने के लिए कदम उठा रहे हैं।’’ 

Web Title: West Bengal's South 24 Parganas woman injured when she jumped moving train catch snatcher fleeing after stealing mobile phone

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे