पश्चिम बंगाल: टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, BJP पर लगा आरोप, पुलिस कर रही है जांच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 09:36 AM2020-02-05T09:36:24+5:302020-02-05T09:36:24+5:30

टीएमसी ने भाजपा पर हत्या की इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। टीएमसी के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा हा कि इस घटना के पीछे भाजपा के लोगों का हाथ है।

West Bengal: TMC worker shot dead, BJP accused, police is investigating | पश्चिम बंगाल: टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, BJP पर लगा आरोप, पुलिस कर रही है जांच

बंगाल में गोली मारकर एक की हत्या

Highlightsपुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच की जा रही है।  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लोगों की हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

पश्चिम बंगाल के बर्धवान में टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की गई है।  कार्यकर्ता की हत्या के बाद टीएमसी ने भाजपा पर हत्या की इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। टीएमसी के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा हा कि इस घटना के पीछे भाजपा के लोगों का हाथ है। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच की जा रही है।  

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लोगों की हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यह पहली घटना नहीं है, जब किसी की गोला मारकर हत्या की गई बल्कि अक्टूबर माह में भी मुर्शिदाबाद व नादिया जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला सामने आया था, जहां अपराधियों ने 52 वर्षीय एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी थीं।  बीजेपी ने मृतक को अपना सदस्य बताया था।

अक्टूबर में मारे गए नेता के बारे में पुलिस ने बताया था कि बीजेपी कार्यकर्ता हरलाल देबनाथ परचून की एक दुकान चलाता था। दरअसल, रात में उसकी राणाघाट के हबीबपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थीं। मृतक हरलाल देबनाथ की पत्नी चंदना देबनाथ ने बताया कि दो हमलावर दुकान पर आए और समान मांगा और जब हरलाल उनके लिए सामान निकाल रहा था, तभी उन्होंने गोली मार दी और फरार हो गए थे।

 समाचार एजेंसी आईएएनएस के हवाले से कई जगहों पर खबर छपी थीं कि राणाघाट से बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार के हवाले से बताया था कि हरलाल देबनाथ 1996 से ही बीजेपी में सक्रिय थे। वो हमारे राणाघाट की अखंड मंडल कमेटी के सदस्य थे। वो दबाव के कारण कुछ समय के लिए दूर हो गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्होंने फिर से बीजेपी के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया था।

Web Title: West Bengal: TMC worker shot dead, BJP accused, police is investigating

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे