पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता अहमद अली बिस्वास की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

By अंजली चौहान | Published: April 7, 2023 04:23 PM2023-04-07T16:23:47+5:302023-04-07T16:24:50+5:30

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि हत्या से पहले बाइक सवार आरोपियों और टीएससी नेता के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके कुछ समय बाद ही बदमाश ने बंदूक निकाली और उनके सीने में उतार दी।

West Bengal TMC leader Ahmed Ali Biswas shot dead police is looking for the accused | पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता अहमद अली बिस्वास की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

फाइल फोटो

Highlightsपश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की हुई हत्या दो बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजामपुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

कोलकाता:पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता अहमद अली बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये हत्या शुक्रवार को नदिया जिले में हुई है। अहमल अली को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। गौरतलब है कि ये घटना उस समय हुई जब हंसखली प्रखंड स्थित एक सब्जी बाजार में अहमद अली बिस्वास सब्जी लेने के लिए गए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। 

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि हत्या से पहले बाइक सवार आरोपियों और टीएससी नेता के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके कुछ समय बाद ही बदमाश ने बंदूक निकाली और उनके सीने में उतार दी।

घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें फौरन पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अहमद अली बिस्वास के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं, हंसखली थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

अपने पार्टी के कार्यकर्ता की मौत के बाद टीएमली जिलाध्यक्ष देबाशीष गांगुली ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण उनकी हत्या की गई है, व्यक्तिगत दुश्मनी के लिए उनकी हत्या की जा सकती है।

पुलिस जांच कर रही है, सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।" इस बीच पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। 

Web Title: West Bengal TMC leader Ahmed Ali Biswas shot dead police is looking for the accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे