पश्चिम बंगाल: एक और बीजेपी नेता की हत्या, धारदार हथियारों से गोदकर किया गया मर्डर

By भाषा | Updated: July 28, 2018 20:35 IST2018-07-28T20:35:18+5:302018-07-28T20:35:18+5:30

भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांगेस (टीएमसी) के ‘गुंडों’ ने सरदार की हत्या की है।

west Bengal one more bjp leader death from south 24 pargana | पश्चिम बंगाल: एक और बीजेपी नेता की हत्या, धारदार हथियारों से गोदकर किया गया मर्डर

पश्चिम बंगाल: एक और बीजेपी नेता की हत्या, धारदार हथियारों से गोदकर किया गया मर्डर

डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल), 28 जुलाई:  पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता की हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

भाजपा की मंदिर बाजार-धानुरहाट इलाके की मंडल समिति के सचिव शक्तिपदा सरदार (45) कल रात जब घर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने उन पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया और उन्हें वहीं सड़क पर छोड़ दिया। उनके शरीर से खून बह रहा था।

स्थानीय लोगों ने सरदार को जमीन पर पड़ा पाया और उन्हें डायमंड हार्बर अस्पताल पहुंचाया। स्थिति खराब होते देख अस्पताल ने उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि कोलकाता में अस्पताल ले जाते समय भाजपा नेता ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गयी है।




भाजपा समर्थकों ने मंदिर बाजार पुलिस थाना के निकट तीन घंटे सड़क जाम की और दोषियों को तुरंत पकड़ने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांगेस (टीएमसी) के ‘गुंडों’ ने सरदार की हत्या की है। बहरहाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपराह्न एक बजे घेराबंदी हटा ली। हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों को खारिज किया है।

विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: west Bengal one more bjp leader death from south 24 pargana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे