आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में जुटे ट्रक चालक से रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: March 31, 2020 15:29 IST2020-03-31T15:28:06+5:302020-03-31T15:29:36+5:30

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन चार कर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें से एक सहायक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल हैं। ये सभी हेस्टिंग्स थाने के विद्यासागर सेतु चौकी और विद्यासागर ट्रैफिक गार्ड पर तैनात थे।

West Bengal four policemen suspended taking bribe truck driver engaged transportation essential commodities | आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में जुटे ट्रक चालक से रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित

घटना के बारे में जानकारी मिलने पर हमने स्वयं मामला दर्ज किया है।

Highlightsइन लोगों ने शुक्रवार रात पुल के हावड़ा की तरफ कथित रूप से ट्रक को रोका और चालक से रिश्वत ली। खालिद ने बताया, ‘‘चारों को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है। हम ज्यादा जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं।

कोलकाताःआवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में जुटे ट्रक चालक से कथित रूप से रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन चार कर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें से एक सहायक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल हैं। ये सभी हेस्टिंग्स थाने के विद्यासागर सेतु चौकी और विद्यासागर ट्रैफिक गार्ड पर तैनात थे।

मामले की जांच कर रहे उपायुक्त (दक्षिण) मीराज खालिद और उपायुक्त (यातायात) रुपेश कुमार ने बताया कि इन लोगों ने शुक्रवार रात पुल के हावड़ा की तरफ कथित रूप से ट्रक को रोका और चालक से रिश्वत ली। खालिद ने बताया, ‘‘चारों को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है। हम ज्यादा जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर हमने स्वयं मामला दर्ज किया है।’’ 

Web Title: West Bengal four policemen suspended taking bribe truck driver engaged transportation essential commodities

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे