हावड़ा में पारिवारिक विवादः महिला ने चाकू से वार कर पति की जान ली, गुप्तांग काटा, दंपति के दो बेटे हैं

By भाषा | Updated: August 17, 2020 15:58 IST2020-08-17T15:58:43+5:302020-08-17T15:58:43+5:30

पुलिस ने बताया कि मोहसिन मलिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उसकी पत्नी मनिरा को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। दंपति के दो बेटे हैं। महिला का मानिसक विकलांगता को लेकर कुछ समय से इलाज चल रहा था और दंपति के बीच अक्सर लड़ाई होती थी।

west bengal Family dispute Howrah woman stabbed husband stabbed genitals couple has two sons | हावड़ा में पारिवारिक विवादः महिला ने चाकू से वार कर पति की जान ली, गुप्तांग काटा, दंपति के दो बेटे हैं

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उसकी पत्नी मनिरा को गिरफ्तार कर लिया गया।

Highlightsएक ने पुलिस को बताया कि जब सुबह वे सोकर उठे तो उनकी मां ने उनसे कहा कि उसके कमरे में जाकर देखो कि उसने क्या किया है।मां के कमरे में गए तो देखा कि उनके पिता एक कंबल में लिपटे फर्श पर पड़े हैं और चारों ओर खून ही खून फैला है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना पंचाला थाना अंतर्गत जुजारसाहा गांव के मालिपुकुर में हुई।

हावड़ाः पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पारिवारिक विवाद के बाद एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। महिला ने पति का गुप्तांग भी काट दिया। पुलिस ने बताया कि घटना पंचाला थाना अंतर्गत जुजारसाहा गांव के मालिपुकुर में हुई।

पुलिस ने बताया कि मोहसिन मलिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उसकी पत्नी मनिरा को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। दंपति के दो बेटे हैं। महिला का मानिसक विकलांगता को लेकर कुछ समय से इलाज चल रहा था और दंपति के बीच अक्सर लड़ाई होती थी।

दंपति के दो बेटों में से एक ने पुलिस को बताया कि जब सुबह वे सोकर उठे तो उनकी मां ने उनसे कहा कि उसके कमरे में जाकर देखो कि उसने क्या किया है। दोनों लड़के जब अपनी मां के कमरे में गए तो देखा कि उनके पिता एक कंबल में लिपटे फर्श पर पड़े हैं और चारों ओर खून ही खून फैला है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। 

तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत

राजस्थान में अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक मोटरसाइकिल तालाब में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमू (26) और प्रदीप सिंह (25) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों मदनगंज इलाके में एक मंदिर से लौट रहे थे कि इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसलकर तालाब में गिर गई जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को तालाब से निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। 

मुंबई में घर के बाहर बिल्डर की हत्या

मुंबई के जुहू में सोमवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति ने बंगले के बाहर ही बिल्डर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पीड़ित अब्दुल मुनाफ शेख अल-शोफी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह नमाज अदा करने के बाद कार से घर लौटे और जैसे ही गाड़ी से उतरे अपराधी ने उनके गले पर चाकू से वार किया और कई बार शरीर पर चाकू से प्रहार किए।

शेख ने इसके बाद अपने घर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन दरवाजे पर ही गिर गए। कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति टोपी पहने बिल्डर पर हमला करता हुआ दिखा है लेकिन उसमें हमलावर का चेहरा स्पष्ट नहीं है। शेख की कंपनी ने मुंबई मे कई इमारतों का निर्माण किया और वह स्लम रिहेबिलियेशन अथॉरिटी (एसआरए) की परियोजनाओं से भी जुड़े थे। वह सुरक्षाकर्मियों के साथ ही बाहर जाते थे, लेकिन सोमवार सुबह वह बिना सुरक्षाकर्मी के ही बाहर निकले थे। 

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव में सोमवार की सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिजनों ने जमीनी विवाद के चलते हत्या कर शव फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। मटौंध थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामेंद्र तिवारी ने बताया कि "रविवार रात से लापता युवक प्रशांत निगम (18) का शव घर से बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।"

उन्होंने बताया कि "अब तक की जांच में अज्ञात कारणों के चलते युवक के फांसी लगाने का मामला सामने आया है।" हालांकि एसएचओ ने कहा, "कुछ ग्रामीणों और युवक के परिजन ने जमीनी विवाद के चलते हत्या कर शव फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है।"

पुलिस के अनुसार, एक निःसन्तान परिवार ने उसे गोद लिया था और उसके कुछ चचेरे भाई इसके विरोध में थे। इसी वजह से जमीनी विवाद भी चल रहा है।" तिवारी ने बताया, "अभी हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं, उसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी।’’

Web Title: west bengal Family dispute Howrah woman stabbed husband stabbed genitals couple has two sons

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे