WB: सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, अनजान शख्स दोपहर का घुसा रात भर CM आवास में छिपकर बैठा रहा, जानें पूरा मामला
By आजाद खान | Updated: July 4, 2022 07:54 IST2022-07-04T07:35:14+5:302022-07-04T07:54:09+5:30
CM Mamata Banerjee Security: इस घटना के बाद सीएम ममता की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। ऐसे में इसकी जांच की जा रही है और उनकी सुरक्षा को भी पहले से बढ़ा दिया गया है।

WB: सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, अनजान शख्स दोपहर का घुसा रात भर CM आवास में छिपकर बैठा रहा, जानें पूरा मामला
CM Mamata Banerjee Security:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक हुई है। उनके दक्षिण कोलकाता स्थित घर में किसी शख्स के रात भर छुपे रहने की बात सामने आई है। इन्डिया टुडे की एक खबर के अनुसार, एक शख्स जिसकी पहचान हो गई है, उसका नाम खोकन है। वह सीएम ममता का घर में शनिवार के दिन रात भर रहा था जिसे रविवार सुबह में गिरफ्तार किया गया है।
खबर के मुताबिक, इस बात की पुष्टी कोलकाता पुलिस ने भी की है। गिरफ्तार शख्स से पूछताछ हो रही है और उसके सीएम ममता के घर घुसने की वजह पुलिस जानने की कोशिश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
एबीपी की एक खबर के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स ने पुलिस पूछताछ में यह कबूला कि वह शनिवार दोपहर में सीएम ममता के घर में घुसा था। खबर में अनुसार, आरोपी दीवार फांदकर हाई सिक्योरिटी जोन में घुसा जो सुरक्षाकर्मियों की भी नजर में नहीं आया था।
बताया जाता है कि शनिवार दोपहर में घर घूसने के बाद अनजान शख्स ने रात भर सीएम आवास में बिताया और फिर दूसरे दिन यानी रविवार को पुलिस ने उसे दिखा तब जाकर उसे गिरफ्तार किया है।
आरोपी को कालीघाट पुलिस स्टेशन में सौंप दिया गया जहां उससे सीएम आवास में घुसने के कारण का पता लगाया जा रहा है। वही इस चूक लेकर जांच भी होने की बात सामने आई है और ऐसे में सीएम ममता और उनके आवास की सुरक्षा व्यवस्था के बढ़ा दिया गया है।
इलाके में हुई थी बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या
एबीपी के मुताबिक, हाल ही में इसी इलाके में जहां सीएम ममता का आवास है, वहां पर एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या हो गई थी। इस हत्या के बाद पता चला था कि इलाके के कई सीसीटीवी कैमरे सही से काम नहीं कर रहे है। इसकी बाद इस घटना की भी जांच हो रही है और इलाके में सुरक्षा को मजबूत करने की भी बात हो रही है।