पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या, कूच बिहार के गांव में दो हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम

By विनीत कुमार | Published: June 2, 2023 06:38 PM2023-06-02T18:38:21+5:302023-06-02T18:47:51+5:30

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में एक स्थानीय भाजपा नेता प्रशांत बसुनिया की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा नेता की हत्या उसी के घर में की गई। भाजपा ने इसे राजनीतिक हत्या करार देते हुए टीएमसी पर आरोप लगाए हैं।

West Bengal BJP leader Prasanta Basunia shot dead by 2 men in Cooch Behar | पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या, कूच बिहार के गांव में दो हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता की हत्या (प्रतिकात्मक तस्वीर)

कूच बिहार: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में शुक्रवार दिन दहाड़े एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक भाजपा नेता का नाम प्रशांत बसुनिया है। वह जिले के दिनहाटा में भाजपा की स्थानीय समिति के महासचिव थे। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार परिवार ने पुलिस को बताया कि बसुनिया खाना खाने ही जा रहे थे, इसी दौरान दो आदमी घर में घुस आए और उन्हें नजदीक से गोली मार दी। दिनहाटा सरकारी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार भाजपा नेता की मां ने बताया कि वह हमलावरों में से एक की पहचान कर सकती है और उसने उसे पहले भी देखा था।

भाजपा ने टीएमसी पर लगाए हत्या के आरोप

दिनहाटा थाने के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पुलिसकर्मी बसुनिया के परिवार और पड़ोसियों से सुराग के लिए पूछताछ कर रहे हैं। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने दावा किया कि बसुनिया की हत्या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा भेजे गए अपराधियों ने की है।

उन्होंने कहा, 'यह एक राजनीतिक हत्या है। पंचायत चुनाव से पहले भाजपा के संगठन को कमजोर करने के लिए बसुनिया को निशाना बनाया गया। राजनीति का अपराधीकरण सत्ताधारी दल की उपलब्धि है।' 

बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी टीएमसी पर उंगली उठाई और मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की। अधिकारी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि क्षेत्र के टीएमसी नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इस दलबदल से डरे हुए टीएमसी पार्टी के शीर्ष स्तर के नेतृत्व में हड़कंप मच गया है। यह जघन्य राजनीतिक हत्या इसी की प्रतिक्रिया है।

बता दें कि कूच बिहार लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक सांसद हैं, जो 2019 के चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उत्तर बंगाल के जिलों में भाजपा की मजबूत उपस्थिति है।

इन सबके बीच टीएमसी के दिनहाटा से विधायक उदयन गुहा ने बीजेपी के दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'इस अपराध का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। बसुनिया का आपराधिक रिकॉर्ड था।'

Web Title: West Bengal BJP leader Prasanta Basunia shot dead by 2 men in Cooch Behar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे