WBSSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले कैश पर पार्थ चटर्जी का बड़ा दावा, कहा- इन पैसों से मेरा कोई लेना-देना नहीं

By रुस्तम राणा | Published: July 31, 2022 04:17 PM2022-07-31T16:17:18+5:302022-07-31T16:21:43+5:30

पार्थ चटर्जी ने मीडिया से कहा कि यह मेरा पैसा नहीं है। इस पैसे से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।

WBSSC Scam 'It's not mine, this MONEY...',says Partha Chatterjee | WBSSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले कैश पर पार्थ चटर्जी का बड़ा दावा, कहा- इन पैसों से मेरा कोई लेना-देना नहीं

WBSSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले कैश पर पार्थ चटर्जी का बड़ा दावा, कहा- इन पैसों से मेरा कोई लेना-देना नहीं

Highlightsपार्थ चटर्जी ने मीडिया से कहा यह मेरा पैसा नहीं है, न ही उन पैसों से कोई लेनादेना हैइसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैइससे पहले बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री कह चुके हैं कि उन्हें मामले में फंसाया जा रहा है

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले पैंसों के अंबार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टीएमसी के पूर्व नेता ने अपनी करीबी के घर से रेड के दौरान ईडी को मिले धन से किसी भी संबंध से इनकार किया है। पार्थ चटर्जी ने मीडिया से कहा कि यह मेरा पैसा नहीं है। इस पैसे से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।

ईडी ने पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा भर्ती अभियान में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी ने कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में अर्पिता मुखर्जी के घरों से करोड़ों रुपये जब्त किए हैं।

नकदी के अलावा मुखर्जी के आवास से बड़ी मात्रा में सोना, संपत्तियों के दस्तावेज और विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी। इस बीच, ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के उन पांच बैंक खातों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां उन्हें कम से कम दो करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि मुखर्जी द्वारा संचालित कई 'फर्जी कंपनियों' से जुड़े अन्य बैंक खाते भी ईडी की जांच के दायरे में हैं।

ईडी अधिकारी ने कहा, "मुखर्जी के पांच बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन खातों में कुल करीब दो करोड़ रुपए मिले हैं। हमें संदेह है कि इन खातों का इस्तेमाल कई लेन-देन करने के लिए किया गया था और आगे की जांच जारी है।" आपको बता दें कि इससे पहले पार्थ चटर्जी ने कहा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। 

 

Web Title: WBSSC Scam 'It's not mine, this MONEY...',says Partha Chatterjee

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे