दोस्त की हत्या कर शव जलाया, 27 वर्षीय मुनीशद्दीन का मृतक की पत्नी के साथ संबंध था
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2023 14:08 IST2023-01-08T14:08:18+5:302023-01-08T14:08:55+5:30
दिल्लीः वजीराबाद के राम घाट के सामने एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। शरीर करीब 90 फीसदी जल चुका था।

मृतक की पहचान वजीराबाद निवासी राशिद के रूप में हुई है।
नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में कथित तौर पर दोस्त की हत्या करने और उसका शव जलाने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान वजीराबाद के रहने वाले मुनीशद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि मुनीशद्दीन का मृतक की पत्नी के साथ कथित तौर पर संबंध था।
उन्होंने बताया कि वजीराबाद के राम घाट के सामने एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। उन्होंने कहा कि शरीर करीब 90 फीसदी जल चुका था। उन्हें घटनास्थल के पास झाड़ियों में खून भी मिला है और मौके से एक माचिस बरामद हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान वजीराबाद निवासी राशिद के रूप में हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
उप्र : पत्नी की बेटे की चाह को पूरा करने के लिए लड़के को अगवा किया
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच साल के लड़के का अपहरण किए जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने टीमें गठित कर चंद घंटों के भीतर बालक को सकुशल बरामद कर लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को अगवा करने वाले युवक ने पूछताछ में कबूल किया है कि दो बेटियों के जन्म के बाद पत्नी की बेटे की चाह को पूरा करने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह के मुताबिक, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के रॉयल गार्डन स्टेशन रोड निवासी सनी राम का बेटा विकास बृहस्पतिवार शाम अपने घर के बाहर खेल रहा था।
उन्होंने बताया कि विकास खेलते-खेलते सड़क पर आ गया और तभी वहां से गुजर रहे युवक ने उसे उठा लिया और अपने साथ ले गया। सिंह के अनुसार, काफी देर बाद जब विकास घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश के लिए टीमें गठित कीं और शुक्रवार को उसे सकुशल बरामद कर लिया।
सिंह के मुताबिक, बच्चे को अगवा कर ले जाने वाले युवक ने पूछताछ में अपना नाम आकाश बताया है। वह आगरा के जैतपुर बाह का रहने वाला है। सिंह के अनुसार, आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसकी दो बेटियां हैं और पत्नी की बेटे की चाह को पूरा करने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है।