Watch Video Mumbai BKC Metro Station Fire: कोटक बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्टेशन के बेसमेंट में आग?, यात्री सेवाएं निलंबित, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2024 15:53 IST2024-11-15T15:16:36+5:302024-11-15T15:53:19+5:30

Watch Video Mumbai BKC Metro Station Fire: शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मेट्रो स्टेशन के बाहर आग लग गई।

Watch Video Mumbai BKC Metro Station Fire Blaze Erupts Near Bandra Kurla Complex Station On Aqua Line, Services Temporarily Halted see | Watch Video Mumbai BKC Metro Station Fire: कोटक बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्टेशन के बेसमेंट में आग?, यात्री सेवाएं निलंबित, देखें वीडियो

photo-lokmat

HighlightsWatch Video Mumbai BKC Metro Station Fire: ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।Watch Video Mumbai BKC Metro Station Fire: फायर ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया गया और मौके पर भेजा।Watch Video Mumbai BKC Metro Station Fire: यात्री सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।

Watch Video Mumbai BKC Metro Station Fire:मुंबईमेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने स्टेशन के बेसमेंट में आग लगने के बाद शुक्रवार को कोटक बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मेट्रो स्टेशन पर यात्री सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। मुंबई मेट्रो के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया गया और मौके पर भेजा। इसमें कहा गया कि एहतियात के तौर पर यात्री सेवाएं बंद कर दी गईं।

अधिकारियों के अनुसार, आग अपराह्न करीब 1.10 बजे लगी। आग स्टेशन के अंदर 40-50 फुट की गहराई पर लकड़ी की चादरों, फर्नीचर और निर्माण सामग्री तक ही सीमित रही। इससे क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया। नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’

उन्होंने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर मौजूद हैं। बीकेसी मेट्रो स्टेशन मुंबई मेट्रो रेल निगम के तहत आरे जेवीएलआर और बीकेसी के बीच 12.69 किलोमीटर लंबे (मुंबई मेट्रो 3) या एक्वा लाइन कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसका उद्घाटन पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

मुंबई मेट्रो 3 ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रवेश/निकास ए4 के बाहर आग लगने के कारण बीकेसी स्टेशन पर यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं, जिससे स्टेशन में धुआं भर गया। दमकल विभाग कार्य पर है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमने सेवाएं रोक दी हैं। एमएमआरसी और डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। कृपया वैकल्पिक मेट्रो सेवा के लिए बांद्रा कॉलोनी स्टेशन जाएं। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।’’

Web Title: Watch Video Mumbai BKC Metro Station Fire Blaze Erupts Near Bandra Kurla Complex Station On Aqua Line, Services Temporarily Halted see

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे