Murder in Bengaluru PG: पेइंग गेस्ट में घुसा और बिहार की कृति कुमारी की गला रेता, किलर अभिषेक भोपाल से अरेस्ट, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2024 17:02 IST2024-07-27T13:25:21+5:302024-07-27T17:02:22+5:30

Murder in Bengaluru PG: व्यक्ति एक पॉलीथीन बैग पकड़े हुए पेइंग गेस्ट आवास के गलियारे में जाता हुआ दिखायी देता है।

watch Murder in Bengaluru PG 24 year old Bihar Kriti Kumari murder CCTV footage shows horrific visuals Entered paying guest house killer Abhishek arrested Bhopal | Murder in Bengaluru PG: पेइंग गेस्ट में घुसा और बिहार की कृति कुमारी की गला रेता, किलर अभिषेक भोपाल से अरेस्ट, देखें वीडियो

Murder in Bengaluru PG: पेइंग गेस्ट में घुसा और बिहार की कृति कुमारी की गला रेता, किलर अभिषेक भोपाल से अरेस्ट, देखें वीडियो

Highlightsवीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था। अभिषेक पेइंग गेस्ट आवास में घुसा और बिहार की कृति कुमारी की हत्या कर दी। दरवाजा खटखटाता है और बाद में एक युवती को बाहर खींचता है।

Murder in Bengaluru PG: बेंगलुरु पुलिस ने 23 जुलाई को यहां एक पेइंग गेस्ट आवास में 24 वर्षीय एक युवती की हत्या के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अभिषेक को भोपाल में गिरफ्तार किया गया। वह युवती कृति कुमारी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद भोपाल भाग गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार कहा, ‘‘हां, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे मध्य प्रदेश से पकड़ लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु लाया जा रहा है। हत्या के पीछे के मकसद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमें अभी तक इसका पता नहीं है। उसे यहां लाना होगा और फिर हमें उसकी पुलिस हिरासत लेनी होगी और गहन जांच और पूछताछ करनी होगी...उसके बाद ही आगे की जानकारी साझा की जा सकती है।"

इस खौफनाक घटना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था। पुलिस के अनुसार, अभिषेक पेइंग गेस्ट आवास में घुसा और बिहार की निवासी कृति कुमारी की हत्या कर दी। कृति कुमारी एक अन्य युवती के साथ रह रही थी। वीडियो में, व्यक्ति एक पॉलीथीन बैग पकड़े हुए पेइंग गेस्ट आवास के गलियारे में जाता हुआ दिखायी देता है।

फिर वह दरवाजा खटखटाता है और बाद में एक युवती को बाहर खींचता है। युवती हमले का विरोध करती है लेकिन हमलावर शीघ्र ही उस पर काबू कर लेता है और उसका गला रेतकर भाग जाता है। आवाज सुनकर इमारत में मौजूद अन्य युवती मौके पर पहुंचती हैं, लेकिन उसे बचा नही पाती हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कृति कुमारी शहर में एक निजी कंपनी में काम करती थी।

Web Title: watch Murder in Bengaluru PG 24 year old Bihar Kriti Kumari murder CCTV footage shows horrific visuals Entered paying guest house killer Abhishek arrested Bhopal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे