Dausa Collectorate Circle: हरिद्वार से उदयपुर जा रही बस रेलवे ओवरब्रिज से नीचे गिरी, चार लोगों की मौत और 27 घायल, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2023 01:41 PM2023-11-06T13:41:22+5:302023-11-06T13:44:50+5:30

Dausa Collectorate Circle: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह ने सोमवार को बताया कि बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी।

watch Dausa Collectorate Circle Four people died 27 injured bus going from Haridwar to Udaipur railway overbridge watch video hospital Rajasthan | Dausa Collectorate Circle: हरिद्वार से उदयपुर जा रही बस रेलवे ओवरब्रिज से नीचे गिरी, चार लोगों की मौत और 27 घायल, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsरविवार देर रात लगभग 2.15 बजे यह हादसा हुआ।चालक के नियंत्रण खो देने से बस ओवरब्रिज से नीचे रेल लाइन पर गिर गई।हादसे में दो महिलाओं तथा दो पुरुषों की मौत हो गई।

Dausa Collectorate Circle: राजस्थान के दौसा जिले में रविवार देर रात एक एक बस रेलवे ओवरब्रिज से नीचे गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह ने सोमवार को बताया कि बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी।

रविवार देर रात लगभग 2.15 बजे यह हादसा हुआ। चालक के नियंत्रण खो देने से बस ओवरब्रिज से नीचे रेल लाइन पर गिर गई। पुलिस ने रेलवे अधिकारियों को सूचित किया और वहां से ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई। हादसे में दो महिलाओं तथा दो पुरुषों की मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में वाहन खाई में गिरा, 12 घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना कैंची मोड़ पर उस वक्त हुई जब कोटरंका से राजौरी जा रहे एक टेम्पो के चालक ने मोड़ के पास वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद 12 लोगों को बचाया गया और सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से संबद्ध राजौरी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Web Title: watch Dausa Collectorate Circle Four people died 27 injured bus going from Haridwar to Udaipur railway overbridge watch video hospital Rajasthan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे