धुलेः ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, कार और एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी, 10 की मौत और 28 घायल, वीडियो और तस्वीरे देखें होंगे हैरान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2023 15:15 IST2023-07-04T15:11:00+5:302023-07-04T15:15:48+5:30
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ।

धुलेः ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, कार और एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी, 10 की मौत और 28 घायल, वीडियो और तस्वीरे देखें होंगे हैरान
मुंबईः महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर राजमार्ग पर बने एक होटल में जा घुसा जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी तथा 28 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ।
#WATCH | CCTV visuals of the accident in Dhule, Maharashtra where seven people were dead and 28 others were injured. The accident took place in Shirpur taluka of Dhule district. pic.twitter.com/WPqSgk4QBG
— ANI (@ANI) July 4, 2023
उन्होंने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा और पलट गया। उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 28 घायल हो गए हैं।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से कुछ लोग बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

