Viral Video: बेंगलुरु के मंदिर में प्रार्थना कर रही थी महिला, तभी चोर उड़ा ले गया गले से चेन; दंग रह गए लोग

By अंजली चौहान | Updated: October 15, 2024 09:59 IST2024-10-15T09:57:38+5:302024-10-15T09:59:54+5:30

Viral Video:घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय पुलिस ने मंदिर से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की है और चोर का पता लगाने के लिए मामले की सक्रियता से जांच कर रही है।

Viral Videowoman was praying in temple in Bengaluru when a thief took away the chain from her neck people were stunned | Viral Video: बेंगलुरु के मंदिर में प्रार्थना कर रही थी महिला, तभी चोर उड़ा ले गया गले से चेन; दंग रह गए लोग

Viral Video: बेंगलुरु के मंदिर में प्रार्थना कर रही थी महिला, तभी चोर उड़ा ले गया गले से चेन; दंग रह गए लोग

Viral Video: भगवान के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्त बेखौफ जाते हैं और भक्ति में लीन होकर पूजा करते हैं। मगर इसका नाजायज फायदा अपराधी उठा लेते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु से सामने आया है, जहां दिन-दहाड़े एक महिला की चेन चोरी कर ली गई। 

दरअसल, बेंगलुरु के शंकर नगर इलाके में पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर की खिड़की के बाहर से एक महिला की सोने की चेन छीन ली गई। यह घटना कथित तौर पर 10 अक्टूबर को गणेश मंदिर में हुई थी और एक साथी भक्त ने इसका वीडियो बना लिया।

वीडियो में नीली साड़ी पहने एक बुजुर्ग महिला को खिड़की के पास बैठकर अन्य भक्तों के साथ पूजा-पाठ करते हुए दिखाया गया है। अचानक खिड़की के बाहर से एक आदमी ने अपना हाथ बढ़ाया और उसके गले से सोने की चेन छीन ली। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, चोर चेन का आधा हिस्सा लेकर भागने में सफल रहा, जिसका वजन लगभग 30 ग्राम था। घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय पुलिस ने मंदिर से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की है और चोर का पता लगाने के लिए मामले की सक्रियता से जांच कर रही है।

हालांकि, मंदिर में चोरी की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले राधा-कृष्ण की अष्टधातु (आठ धातु मिश्र धातु) की मूर्ति को चोरी के आठ दिन बाद 1 अक्टूबर को प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में गौ घाट आश्रम मंदिर में लौटा दिया गया, साथ ही चोर ने माफीनामा भी दिया। 

Web Title: Viral Videowoman was praying in temple in Bengaluru when a thief took away the chain from her neck people were stunned

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे