Viral Video: बेंगलुरु के मंदिर में प्रार्थना कर रही थी महिला, तभी चोर उड़ा ले गया गले से चेन; दंग रह गए लोग
By अंजली चौहान | Updated: October 15, 2024 09:59 IST2024-10-15T09:57:38+5:302024-10-15T09:59:54+5:30
Viral Video:घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय पुलिस ने मंदिर से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की है और चोर का पता लगाने के लिए मामले की सक्रियता से जांच कर रही है।

Viral Video: बेंगलुरु के मंदिर में प्रार्थना कर रही थी महिला, तभी चोर उड़ा ले गया गले से चेन; दंग रह गए लोग
Viral Video: भगवान के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्त बेखौफ जाते हैं और भक्ति में लीन होकर पूजा करते हैं। मगर इसका नाजायज फायदा अपराधी उठा लेते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु से सामने आया है, जहां दिन-दहाड़े एक महिला की चेन चोरी कर ली गई।
दरअसल, बेंगलुरु के शंकर नगर इलाके में पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर की खिड़की के बाहर से एक महिला की सोने की चेन छीन ली गई। यह घटना कथित तौर पर 10 अक्टूबर को गणेश मंदिर में हुई थी और एक साथी भक्त ने इसका वीडियो बना लिया।
📍Bengaluru - A thief snatched a chain from a woman's neck through a window while she was reciting slokas at the Vinayaka temple in Mahalakshmi Layout, Shankar Nagar.
— Devika Journalist (@DevikaRani81) October 14, 2024
బెంగళూరు - మహాలక్ష్మి లేఔట్, శంకర్ నగర్లోని వినాయక గుడిలో శ్లోకాలు చదువుతుంటే కిటికీ నుండి మహిళ మెడలో గొలుసు… pic.twitter.com/uE6qwQ8mnM
वीडियो में नीली साड़ी पहने एक बुजुर्ग महिला को खिड़की के पास बैठकर अन्य भक्तों के साथ पूजा-पाठ करते हुए दिखाया गया है। अचानक खिड़की के बाहर से एक आदमी ने अपना हाथ बढ़ाया और उसके गले से सोने की चेन छीन ली। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, चोर चेन का आधा हिस्सा लेकर भागने में सफल रहा, जिसका वजन लगभग 30 ग्राम था। घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय पुलिस ने मंदिर से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की है और चोर का पता लगाने के लिए मामले की सक्रियता से जांच कर रही है।
हालांकि, मंदिर में चोरी की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले राधा-कृष्ण की अष्टधातु (आठ धातु मिश्र धातु) की मूर्ति को चोरी के आठ दिन बाद 1 अक्टूबर को प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में गौ घाट आश्रम मंदिर में लौटा दिया गया, साथ ही चोर ने माफीनामा भी दिया।