ये है खाकी वर्दी वाले की पिटाई के वायरल वीडियो का सच

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 25, 2018 16:02 IST2018-08-25T16:02:02+5:302018-08-25T16:02:02+5:30

यह वीडियो फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर वायरल हो गया है। कुछ लोगों ने दावा किया कि पिटाई करने वालों में एक शख्स स्थानीय नेता का बेटा है।

viral video truth andhra pradesh forest officer beaten by goons | ये है खाकी वर्दी वाले की पिटाई के वायरल वीडियो का सच

ये है खाकी वर्दी वाले की पिटाई के वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ गुण्डे एक खाकी वर्दी वाले सरकारी अफसर की पिटाई कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश का है। वीडियो में गुण्डे तेलुगु में चीख-चिल्ला रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं घटना में राज्य में सत्ताधारी तेलुगु देशम पार्टी के एमएलसी का बेटा भी शामिल है।

वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि घटना में कांग्रेस एमएलसी का बेटा शामिल है।

क्या वायरल वीडियो का सच

हालाँकि आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा कि घटना में किसी राजनीतिक व्यक्ति का सम्बन्ध नहीं है।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक स्थानीय वेबसाइट के अनुसार खाकी वर्दी में जिसकी पिटाई की जा रही है वो फॉरेस्ट अफ़सर है।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि वन अधिकारी की पिटाई करने वालों में एक व्यक्ति किसी नेता का बेटा है।   

वीडियो में दिख रहे वन अधिकारी से स्थानीय वेबसाइटें सम्पर्क नहीं कर सकीं।

Web Title: viral video truth andhra pradesh forest officer beaten by goons

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे