Kanpur Violence: कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा, चले पत्थर और बम, देखें वीडियो

By रुस्तम राणा | Published: June 3, 2022 05:50 PM2022-06-03T17:50:43+5:302022-06-03T18:15:33+5:30

पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ।

violene in kanpur after namaj of juma stone pelting and firing | Kanpur Violence: कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा, चले पत्थर और बम, देखें वीडियो

Kanpur Violence: कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा, चले पत्थर और बम, देखें वीडियो

Highlightsकानपुर नई सड़क में दो पक्षों में हुआ बवाल, भड़की हिंसादुकान बंद कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ेएक दर्जन से अथिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

कानपुर: कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में दो समुदाय के लोगों के बीच पत्थरबाजी के साथ-साथ बमबाजी भी है। दरअसल, पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ।

बताया जा रहा है कि इस हिंसा में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हिंसा की सूचना पर डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंचे और पैदल मार्च करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल स्थिति काबू में बतायी जा रही है। पुलिस ने 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

खबर के मुताबिक, जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद कराने के लिए निकाले जा रहे प्रदर्शन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान हिंसा में कई राउंड फायरिंग हुई और ईंट-पत्थर भी चले।

मामला बेगमगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके का है। जहां यतीमखाने के पास दोनों पक्ष टकरा गए। हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज का प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे। हिंसा के बाद पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा स्थिति को काबू कर लिया गया है। खास बात यह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात के दौरे पर हैं।

आपको बता दें कि एक टीवी डिबेट में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाए आहत हुई हैं। इस मामले में बीजेपी नेता के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई हैं।  

Web Title: violene in kanpur after namaj of juma stone pelting and firing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे