Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे के एनकाउंटर से ठीक पहले रोक दी गई थी मीडिया की गाड़ियां! देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: July 10, 2020 10:39 AM2020-07-10T10:39:52+5:302020-07-10T10:51:04+5:30

Vikas Dubey Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे के हुए एनकाउंटर पर अब सवाल उठ रहे हैं। ये बात भी सामने आई है कि पुलिस के साथ चल रही मीडिया की गाड़ियों को एनकाउंटर से ठीक पहले रोक दिया गया था।

Vikas Dubey Encounter video Media following police convoy were stopped in sachendi kanpur | Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे के एनकाउंटर से ठीक पहले रोक दी गई थी मीडिया की गाड़ियां! देखें वीडियो

विकास दुबे के एनकाउंटर पर उठ रहे हैं सवाल (फोटो-एएनआई)

Highlightsविकास दुबे के एनकाउंटर से पहले रोक दी गई थी मीडिया की गाड़ियांउज्जैन से लाने के क्रम में कानपुर के भौती इलाके में हुआ विकास दुबे का आज सुबह एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस ने कानपुर के भौती इलाके में विकास दुबे को मारा। हालांकि अब इस पर सवाल उठने लगे है। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे गुरुवार को उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ उसे सड़क के रास्ते कानपुर लेकर आ रही थी। यूपी पुलिस ने गुरुवार देर शाम विकास दुबे की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद कानपुर के लिए रवानगी की थी। 

हालांकि, शुक्रवार सुबह उसे मार गिराया गया। पुलिस की दलील है कि विकास यूपी पुलिस की जिस गाड़ी में सवार था, वो पलट गई। इसके बाद उसने भागने की कोशिश की थी। इस बीच ये बात भी सामने आई है कि एनकाउंटर से ठीक पहले पुलिस ने मीडिया की गाड़ी को पीछे रोक दिया था।

रोकी गई थी मीडिया की गाड़ी

यूपी एसटीएफ की टीम जब विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से लेकर चली थी। उसके बाद से ही मीडिया की गाड़ियां पुलिस के साथ-साथ थी। कई मीडिया संस्थानों की गाड़ियां पुलिस की गाड़ी के पीछे-पीछे चल रही थी। हालांकि, दिलचस्प है कि पुलिस ने एनकाउंटर की घटना से ठीक पहले पीछे चल रही मीडिया की गाड़ियों को रोक दिया। विकास दुबे के एनकाउंटर की घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई। इससे ठीक पहले मीडिया की गाड़ियों को रोका गया। मीडिया की गाड़ी को कानपुर के सचेंदी एरिया में रोका गया था।


सड़क से गुजरने वाले लोगों ने क्या कहा

विकास दुबे के एनकाउंटर वाली जगह के पास से गुजर रहे लोगों की भी प्रतिक्रिया भी अब सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एक शख्स आशीष पासवान ने बताया, 'हमने यहां गोली चलने की आवाजें सुनी। हम देखने के लिए करीब गए तो पुलिस ने वहां से हटा दिया। हम अपने घर जा रहे थे।' वहीं एक और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'सब अस्पताल चले गए। अपनी गाड़ी से भेजा है।' 

विकास दुबे का एनकाउंटर कैसे हुआ

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया, ‘तेज बारिश हो रही थी। पुलिस ने गाड़ी तेज भगाने की कोशिश की जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गयी और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गये। उसी मौके का फायदा उठाकर दुबे ने पुलिस के एक जवान की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की और कुछ दूर भाग भी गया।’

कुमार ने आगे कहा, ‘तभी पीछे से एस्कार्ट कर रहे एसटीएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की और उसी दौरान उसने एसटीएफ पर गोली चला दी जिसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई और वह घायल होकर गिर पड़ा। हमारे जवान उसे अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’ 

Read in English

English summary :
When the UP STF team leading from Ujjain in Madhya Pradesh Vikas Dubey to kanpur. There was some media house vehicle follow police vans. However, police stopped the medis house vehicles just before the place where encounter took place.


Web Title: Vikas Dubey Encounter video Media following police convoy were stopped in sachendi kanpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे