विजय माल्या को भारत वापस लाने की कोशिश में शनिवार को सीबीआई ने ब्रिटेन कोर्ट को भारत की जेल का वीडियो सौंप दिया है। कोर्ट की ओर से भारत की जेल का वीडियो मांगा गया है। सीबीआई ने 8 मिनट का एक वीडियो मुंबई की ऑर्थर रोड जेल का कोर्ट को सौंप दिया है। विजय माल्या ने ब्रिटेन की एक कोर्ट में कहा था कि भारत की जेलों की हालत सही नहीं है।
सौंपे गए वीडियो में दिखाया गया है कि बैरक नंबर 12 में कैदी के लिए पर्याप्त रोशनी है, नहाने के लिए जगह है और इसके अलावा एक पर्सनल टॉइलट है। इतना ही नहीं बैरक की खिड़कियों में सलाखें हैं जिनसे पर्याप्त रोशनी भी जा सकती है। ऐसे में अब देखना होगा कि अगर ब्रिटेन कोर्ट इस वीडियो को रहने लायक करारती है तो फिर माल्या भारत की जेल में रहेंगे।
वहीं, इससे पहले विजय माल्या को प्रत्यर्पण मामले में लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट द्वारा हाल ही में जमानत दी गई थी। अब मामले की सुनवाई कर रही ब्रिटेन की अदालत ने भारतीय प्रशासन से आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 का तीन हफ्ते में वीडियो मांगा था। कोर्ट ने ये वीडियो इसलिए मांगा है क्योंकि माल्या के वकील ने इस पर सवाल खड़े किए थे।
वहीं, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान भारतीय बैंकों के 9000 करोड़ रुपये लेकर भड़ोगा करारे गए विजय माल्या के प्रत्यर्पण के संकेत दिए थे। अब इस मामले की अंतिम सुनवाई की तारीख 12 सितंबर को होगी। अगर ब्रिटेन की कोर्ट से सुनवाई के बाद माल्या भारत आते हैं तो वह बैरक नंबर-12 की ही जेल में रहेंगे।बैरक नंबर 12 में अभिनेता संजय दत्त, मपीटर मुखर्जी और कसाब जैसों को बंद किया जा चुका है। ऐसे में लंदन कोर्ट में सरकार की तरफ से दावा किया गया कि इस सेल में साफ हवा, रोशनी और आंगन की भी व्यवस्था है।
जेल में व्यवस्था
माल्या के जेल को लेकर किए गए सवाल पर बताया गया है कि जेल में हवा , रोशनी और खिड़की दी गई है। बैरक 12 में आंगन है, जिससे कैदियों को सूरज की सीधी रोशनी भी मिलती है। इतना ही नहीं इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। साथ ही सेल के बाद 24 घंटे पुलिसबल की तैनाती रहती है।
बैरक की हर सेल में आमतौर पर 10 से 15 कैदियों को रखा जाता है। वहीं, कैदियों की 24 घंटे में चार बार खान-पान उपलब्ध कराया जाता है। सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच नाश्ता दिया जाता है, दोपहर में भोजन दिया जाता है, शाम में 4.30 बजे के करीब स्नैक्स दिया जाता है और शाम में 7 बजे रात का भोजन दिया जाता है।