VIDEO: "मैं बाल-बाल बची", नशे में धुत्त पुलिस हेड कॉन्सटेबल ने डांसर से किया दुर्व्यवहार, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

By आकाश चौरसिया | Published: April 2, 2024 12:59 PM2024-04-02T12:59:20+5:302024-04-02T13:25:00+5:30

पंजाब के लुधियाना में एक मामला सामने आ रहा है, जहां पंजाब पुलिस के हेड कॉन्सटेबल जगरूप सिंह ने शादी समारोह के दौरान नाच रही प्रोफेशनल डांसर और मॉडल को छेड़ने की कोशिश की। मॉडल ने आहत होकर सभी के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

VIDEO drunk police head constable misbehaved with the dancer Punjab police register case against 3 accused | VIDEO: "मैं बाल-बाल बची", नशे में धुत्त पुलिस हेड कॉन्सटेबल ने डांसर से किया दुर्व्यवहार, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपंजाब के लुधियाना में एक मामला सामने आ रहा हैजहां पंजाब पुलिस के हेड कॉन्सटेबल जगरूप सिंह ने शादी समारोह कुछ ऐसा कियाअब उनके खिलाफ समराला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

नई दिल्ली:पंजाब के लुधियाना में एक मामला सामने आ रहा है, जहां पंजाब पुलिस के हेड कॉन्सटेबल जगरूप सिंह ने शादी समारोह के दौरान नाच रही प्रोफेशनल डांसर और मॉडल को छेड़ने की कोशिश की। इस बात पर डांसर स्टेज से ही भड़क गई और फिर क्या था उनके बीच बात बढ़ते-बढ़ते गाली गलौज तक जा पहुंची। इस बीच पुलिस सिपाही के ग्रुप में शामिल एक व्यक्ति ने डांसर पर पेपर ग्लास भी फेंका। इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब समराला पुलिस ने डांसर के शिकायत पर तीन व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डांसर और पंजाबी मॉडल ने आहत होकर सभी के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहां मौजूद सब में से मुख्य आरोपी का नाम जगरूप सिंह है, जो पंजाब पुलिस में हेड कॉन्सटेबल के रूप में तैनात हैं। पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना के अनुसार, जगरूप सिंह अभी सहायक पुलिस आयुक्त के गनमैन के रूप में तैनात हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे डांसर इस घटना का बहादुरी से जवाब दे रही है, जबकि मेहमान और आरोपी उस पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर उस पर कागज के गिलास फेंककर उसका अपमान भी करने की कोशिश की। यह घटना सोमवार 2 अप्रैल को समराला के गिल पैलेस में दर्ज की गई। 

डांसर इस दौरान काफी बहादुरी से लड़ी और उसने आरोपियों से कहा, 'तेरे घर में मां-बहन नहीं है'। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि आरोपी नसे में धुत्त था और इस वजह से उसने आपा खोया और मंच पर जा पहुंचा। फिर डांसर के साथ दुर्व्यवहार कर दिया। यही नहीं रुका सिपाही उसने डांसर को स्टेज से नीचे उतारना चाहता था।

जब उसने ऐसा करने से मना किया, आरोपी सिपाही ने उसे गाली देना शुरू कर दिया और कोशिश करता रहा कि वो मंच से नीचे आ जाए। डांसर ने बताया कि आपत्ति जताने पर उसने मुझ पर ग्लास फेंक दिया, हालांकि मैं बाल-बाल बच गई। इतने पर आए हुए मेहमानों और ऑर्केस्ट्रा समूह के सदस्यों ने हस्तक्षेप किया। समारोह खत्म होने के बाद डांसर ने शिकायत दर्ज कराई।

Web Title: VIDEO drunk police head constable misbehaved with the dancer Punjab police register case against 3 accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे