यूपी के फतेहपुर में रेप-हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, कार्रवाई का सामने आया वीडियो
By अनिल शर्मा | Updated: June 27, 2023 15:02 IST2023-06-27T15:02:59+5:302023-06-27T15:02:59+5:30
आरोपी ने 5 दिन पहले कथित तौर पर युवती के साथ बलात्कार किया और फिर ईंट से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

तस्वीरः ANI
फतेहपुरःउत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रशासन ने 19 वर्षीय युवती से बलात्कार और हत्या के आरोपी व्यक्ति का घर ध्वस्त कर दिया। तोड़फोड़ अभियान पुलिस अधिकारियों और उप मंडल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चलाया गया।
आरोपी की पहचान सिकंदर खान के रूप में हुई है जिसने 5 दिन पहले कथित तौर पर युवती के साथ बलात्कार किया और फिर ईंट से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
#WATCH | Uttar Pradesh: Demolition drive being carried out at the residence of an accused in Fatehpur. The accused allegedly raped and murdered a girl 5 days ago.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 27, 2023
A large number of police officials including SDM present on the spot.
More details awaited. pic.twitter.com/vEOFZdYKRo
महिला 23 जून की सुबह फरीदपुर में एक निर्माणाधीन घर में पड़ी हुई पाई गई थी। उसे कानपुर हैलट अस्पताल ले जाया गया और उसकी गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा था, लेकिन चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि खान ने महिला को फंसाने के लिए अपनी पहचान छिपाई। वहीं दक्षिणपंथी संगठनों ने इसे तथाकथित लव जिहाद का मामला बताया है। आरोपी हत्या और रेप के आरोप में पुलिस हिरासत में है।